in

Ambala News: ब्लैक आउट रहा 22 मिनट, पुलिस ने बंद कराईं लाइटें Latest Haryana News

Ambala News: ब्लैक आउट रहा 22 मिनट, पुलिस ने बंद कराईं लाइटें Latest Haryana News

[ad_1]

अंबाला। जिला प्रशासन ने बुधवार शाम को मॉक ड्रिल का दूसरा चरण किया। इस दौरान अंबाला कैंट के घरेलू हवाई अड्डे के पास बने एयरफोर्स स्टेशन से सायरन की आवाज आई और पूरी तरह से ब्लैक आउट हो गया।

Trending Videos

कुल 22 मिनट तक अंबाला शहर और अंबाला कैंट में अंधेरा रहा। राजमार्ग पर भी वाहनों को रोककर लाइटें बंद करने को कहा गया। इसी दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने मॉकड्रिल की प्रक्रिया के तहत घरेलू हवाई अड्डे पर एक भवन में आग की घटना की सूचना जैसे ही नियंत्रण कक्ष को दी। इसके बाद अग्निशमन विभाग, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग के साथ-साथ एसडीआरएफ टीम हरकत में आईं और घटना स्थल पर पहुंच गईं। बचाव टीमों ने अपनी कार्यवाही शुरू कर दी।

उन्होंने कार्रवाई करते हुए सबसे पहले पानी की बौछारों से आग पर काबू पाया और घायल व्यक्तियों को भवन से सुरक्षित बाहर निकालते हुए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आई एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें अस्पताल पहुंचाया। इस मौके पर छह मिनट में अग्निशमन की गाड़ियां, छह से सात मिनट में पुलिस की गाड़ियां और लगभग 10 मिनट में एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई थी, जिन्होंने इस घटना पर काबू पाने के लिए अपनी कार्यवाही शुरू कर दी।

ड्रोन से रखी गई निगरानी

मॉकड्रिल के दौरान जब आसमान में अंधेरा था। उस समय अंबाला कैंट में एक ड्रोन उड़ रहा था। इससे निगरानी रखने का काम किया जा रहा था। कई स्थानों पर ब्लैक आउट के दौरान दुकानों और घरों की लाइटों को बंद नहीं किया। बाजार में भी लाइट जलती दिखीं। इनको बंद कराने के लिए पुलिस की गाड़ियां दौड़ती नजर आईं। अंबाला के सदर बजार, निकलसन रोड, महेश नगर और कबाड़ी बाजार की कई दुकानों में लाइट जल रही थीं। वाहन चालक भी लाइट जलाकर निकल रहे थे। सुभाष पार्क की लाइटों को पुलिस ने बंद कराया।

फोटो: 59

आठ बजकर सात मिनट पर आई कॉल

छावनी नागरिक अस्पताल में पहुंचे सीएमओ डॉ. राकेश सहल ने बताया कि उनके एंबुलेंस के लिए आठ बजकर सात मिनट पर कॉल आई थी। इसमें दो लोगों के घायल होने की सूचना थी। अस्पताल की ओर से दो एंबुलेंस भेजी गई थी। आठ बजकर 15 मिनट पर दोनों एंबुलेंस घरेलू एयरपोर्ट पर पहुंची थी। इसके बाद मरीजों को लेकर आठ बजकर 23 मिनट पर अस्पताल पहुंची थी। आठ बजकर 30 मिनट पर मरीजों को उपचार करके भर्ती कर दिया था।

मॉकड्रिल में यह रहा रेस्पांस टाइम

7.47 बजे- एयरफोर्स स्टेशन पर सायरन बजा।

7.48 बजे- ब्लैक आउट हो गया।

8.02 बजे- डीसी अजय तोमर व एसपी अजीत सिंह शेखावत पहुंचे

8.04 बजे- फिर सायरन बजा

8.10 बजे- बचाव टीम मौके पर पहुंची

वर्जन

मॉकड्रिल को दो चरणों में किया गया। दोपहर चार बजे हमने रिहर्सल की थी। इसके बाद शाम आठ बजे मॉकड्रिल को किया गया। ब्लैक आउट भी सफल रहा।

-अजय सिंह तोमर, उपायुक्त

मॉकड्रिल में पुलिस अलर्ट मोड पर थी। एसडीआरएफ और होमगार्ड को बचाव कार्य में लगाया। सभी एजेंसियों का तालमेल ठीक मिला। अंबाला कैंट संवेदनशील क्षेत्र है। हमने इंटेलीजेंस को सक्रिय किया हुआ है। आसपास के क्षेत्र से आने वाली बाहरी लोगों पर नजर रखी जा रही है ।

-अजीत सिंह, एसपी

मरीजों को एंबुलेंस से उतारते हुए ईएमटी कर्मचारी। संवाद– फोटो : udhampur news

मरीजों को एंबुलेंस से उतारते हुए ईएमटी कर्मचारी। संवाद

मरीजों को एंबुलेंस से उतारते हुए ईएमटी कर्मचारी। संवाद– फोटो : udhampur news

[ad_2]

Source link

Karnal News: बलिदानी बलजीत की पत्नी बोलीं, आतंकियों की सफाई का भी चले अभियान Latest Haryana News

Karnal News: बलिदानी बलजीत की पत्नी बोलीं, आतंकियों की सफाई का भी चले अभियान Latest Haryana News

Karnal News: घोघड़ीपुर नहर और नडाना पुल से मिले दो शव Latest Haryana News

Karnal News: घोघड़ीपुर नहर और नडाना पुल से मिले दो शव Latest Haryana News