{“_id”:”67b8c9e6306dfc05e20554e9″,”slug”:”shortage-of-blood-in-the-blood-bank-demand-fulfilled-from-other-districts-ambala-news-c-36-1-ame1006-138011-2025-02-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: ब्लड बैंक में खून की कमी, दूसरे जिलों से मांग पूरी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अंबाला सिटी नागरिक अस्पताल का ब्लड बैंक। संवाद
अंबाला सिटी। मांग में कमी के बाद भी अंबाला सिटी और छावनी में मरीजों को रक्त मिलने में परेशानी हो रही है। बीते तीन महीनों से सरकारी ब्लड बैंक में खून की कमी के कारण दूसरे जिलों से मंगवाना पड़ रहा है। बीते माह ही कुरुक्षेत्र से 21 यूनिट और करनाल से 22 यूनिट खून मंगाया था।
Trending Videos
इसके साथ ही अंबाला छावनी से भी 10 यूनिट खून मंगवाया गया है। इसका मुख्य कारण रक्तदान शिविर में कमी है। जिला रेडक्रॉस की ओर से जिले भर में रक्तदान शिविर की संख्या भी कम हो गई है। दो महीने में सिर्फ दो ही शिविर लगाए गए हैं। इसी कारण ब्लड बैंक में खून की कमी हो गई है। आलम यह है कि मांग कम होने के बावजूद भी ब्लड बैंक में मरीजों को पर्याप्त मात्रा में खून मिलना मुश्किल हो गया है।
दूसरी यूनिट लेने पर देना होगा खून
सिटी नागरिक अस्पताल में पहले खून की प्रर्याप्त मात्रा थी। बीते दो से तीन महीनों से परेशानी बढ़ गई है। इस कारण अब मरीजों को पहली यूनिट निशुल्क तो दूसरी के लिए खून देना पड़ रहा है। जबकि पहले मरीजों को दो यूनिट बिना खून दिए ही मिल रही थी। अंबाला सिटी नागरिक अस्पताल में रोजाना आठ से 10 यूनिट खून की मांग रह गई है। जबकि पहले यह मांग 10 से 15 तक रहती थी। इसके बाद भी ब्लड बैंक में रक्त आपूर्ति चुनौती बनी हुई है।
नारायणगढ़ भी भेज रहे खून
दो माह पहले ही नारायणगढ़ नागरिक अस्पताल में ब्लड यूनिट बनाई है। जहां पर मरीजों के लिए खून को स्टोर किया जाता है। यूनिट के लिए भी अंबाला सिटी से ही खून की आपूर्ति करवाई जाती है। बीते माह भी नारायणगढ़ अस्पताल में 10 यूनिट खून भेजा गया था। इसके साथ ही वीआईपी मूवमेंट के लिए भी चार से पांच यूनिट खून को रिजर्व रखना पड़ता है।
वर्जन
हमारी ओर रक्तदान शिविर लगवाए जा रहे हैं। अगर नागरिक अस्पताल से कोई सूचना आएगी तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।