[ad_1]
{“_id”:”696d40d2caf978c0dd06b001″,”slug”:”celebrated-57th-death-anniversary-of-brahma-baba-ambala-news-c-36-1-amb1001-156649-2026-01-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: ब्रह्मा बाबा का 57वां स्मृति दिवस मनाया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अंबाला। विश्व के सबसे बड़े नारी शक्ति संचालित संगठन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के संस्थापक ब्रह्मा बाबा का 57वां स्मृति दिवस शनिवार को अंबाला सबजोन सहित सभी सेवाकेंद्रों पर मनाया गया। इस अवसर पर दयालबाग सेवाकेंद्र को विशेष फूलों से सजाया गया और साधकों ने मौन योग साधना के जरिए बाबा को पुष्पांजलि अर्पित की। अंबाला सबजोन की निर्देशिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी आशा दीदी ने बाबा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 18 जनवरी 1969 को बाबा ने संपूर्णता की स्थिति प्राप्त कर देह त्यागी थी। बाबा ने नारी को अबला नहीं सबला मानकर समाज में उसे सम्मान दिलाने का संकल्प लिया था। वर्ष 1937 में अपना हीरे-जवाहरात का व्यवसाय और पूरी संपत्ति एक ट्रस्ट के नाम कर उन्होंने इसकी कमान माताओं और बहनों को सौंप दी थी। संवाद
[ad_2]
Source link



