[ad_1]
अंबाला सिटी। श्री गुरु हरकृष्ण साहिब खालसा कॉलेज पंजोखरा साहिब के पीजी कंप्यूटर साइंस विभाग की ओर फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पंजाबी, हरियाणवी, नृत्य और संगीत प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को विभिन्न टाइटल से सम्मानित किया गया। बीसीए द्वितीय वर्ष में विवेक को मिस्टर फ्रेशर, हरप्रीत कौर मिस फ्रेशर, रजत कुमार को मिस्टर परफेक्ट, जशनप्रीत कौर को मिस परफेक्ट, सुलतान को मिस्टर हैंडसम, आस्था को मिस ब्यूटीफुल, वेशभूषा में यशिका, आशु को टाइटल दिया गया।
बीसीए प्रथम वर्ष में हरकीरत सिंह को मिस फ्रेशर, लवप्रीत कौर को मिस फ्रेशर, दीक्षित को मिस्टर परफेक्ट, लवप्रीत कौर को मिस परफेक्ट, हर्षित को मिस्टर हैंडसम, मिस ब्यूटीफुल चरणप्रीत कौर, वेशभूषा में अनु, आर्यन को टाइटल दिया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. जगजोत कौर ने सभी का धन्यवाद किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुखदेव सिंह ने छात्रों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर प्रो. प्रदीप सिंह, प्रो. प्रियंका, प्रो. नेहा मिश्रा और प्रो. पुनीत शर्मा के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
शहर के श्री गुरु हरकृष्ण साहिब खालसा कॉलेज पंजोखरा साहिब में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। क
[ad_2]
Source link


