{“_id”:”693dbd760414eff5460fba3d”,”slug”:”crowds-gathered-on-rumours-of-electricity-bill-waivers-ambala-news-c-36-1-amb1002-154607-2025-12-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: बिजली बिल माफ करने की अफवाह पर जुटी लोगों की भीड़”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Sun, 14 Dec 2025 12:54 AM IST
बिजली बिल माफ होने की अफवाह पर राष्ट्रीय लोक अदालत में पहुंचीं महिलाओं को समझाते सीजेएम प्रवीण। – फोटो : udhampur news
अंबाला। अंबाला और नारायणगढ़ में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। सुबह लोक अदालत शुरू हो पाती इससे पहले सैकड़ों लोगों की भीड़ सिटी के न्यायालय परिसर में एकत्रित हो गई। लोगाें को सूचना थी राष्ट्रीय लोक अदालत में बिजली के बिलों को माफ किया जाता है। इसके बाद अंबाला कैंट और कई लोग तो ग्रामीण क्षेत्रों से भी बिजली का बिल माफ कराने पहुंच गए। प्रशासन द्वारा बार-बार समझाया जाने लगा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में बिजली बिलों की माफी से जुड़े मामले नहीं लिए जाते हैं। इसके बावजूद लोग कुछ समझने को तैयार नहीं थे।
Trending Videos
इसके बाद दोपहर को न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत की सुनवाई का अवलोकन करने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व सीजेएम प्रवीन पहुंचे तो वह भीड़ देखकर हैरान रह गए। उन्होंने भीड़ का कारण पूछा तो साथी कर्मचारियों ने बताया कि किसी ने अफवाह फैला दी है कि अदालत में बिजली के बिलों को माफ किया जा रहा है। इसके बाद महिलाओं का एक समूह बिजली के बिलों को हाथ में लेता हुआ सीधा सीजेएम के पास आ गया और बताया कि वह बब्याल अंबाला कैंट से आई हैं। उन्हें मोबाइल पर किसी ने फोन से बताया था कि अदालत में बिजली के बिल माफ किए जा रहे हैं।
इस पर सीजेएम ने समझाया कि अदालत में बिजली के बिलों को माफ करने का काम नहीं किया जाता है। यह अफवाह किसी शरारती तत्व का काम लगता है वह इसे दिखवाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने लाेगों से अपील की कि बिजली के बिलों की समस्या में बिजली निगम ही समाधान दे सकता है।