in

Ambala News: बिजली के डिफाल्टर उपभोक्ताओं से होगी रिकवरी Latest Haryana News

Ambala News: बिजली के डिफाल्टर उपभोक्ताओं से होगी रिकवरी Latest Haryana News
#

[ad_1]


शहर में बिजली कर्मचारी मीटर चेक करते हुए। निगम

अंबाला सिटी। बिजली बिल का करोड़ों रुपये के डिफाल्टर उपभोक्ताओं की खैर नहीं। निगम ने रिकवरी करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। पहले निगम रिकवरी करने के लिए काम कर रहा था, अब बकाया पैसा जमा न कराने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी काटे जाएंगे।

Trending Videos

अंबाला शहर डिवीजन की बात करें तो नवंबर के आखिर तक 20 करोड़ का बकाया था, निगम अभी तक आठ करोड़ की रिकवरी कर चुका है, जबकि जनवरी माह में यह पूरा पैसा रिकवरी किया जाएगा।

कई विभागों से हो रही रिकवरी

सरकारी विभाग भी बिजली निगम के डिफाल्टर हैं। कई विभाग ऐसे हैं, जिन्होंने निगम का बिजली बिल का पैसा जमा नहीं कराया है, जबकि निगम की ओर से कई बार इन विभागों को जानकारी दी है और अभियान चलने के बाद कई सरकारी विभागों ने बिल जमा कराया है।

इसी तरह शहर के साथ ग्रामीण एरिया में भी बिजली बिल के डिफाल्टर हैं। इनमें घरेलू और वाणिज्यक कनेक्शन भी शामिल हैं। वहीं, रिकवरी के लिए सब डिविजन स्तर पर दस-दस टीम का गठन किया है। यह टीम लोगों के घरों तक पहुंच रही हैं और फोन भी किए जा रहे हैं। जनवरी माह में पैसा जमा न करवाने पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी।

मीटर से छेड़छाड़ भी कर रहे बिजली चोर

बिजली मीटर घरों से बाहर निकलने के बाद लोग जुगाड़ लगाकर बिजली चोरी कर रहे हैं। निगम दिसंबर माह में 25 लाख की चोरी पकड़ चुका है। चोरी पकड़ने के लिए निगम की एक से टीम बनाई हैं। यह टीम लगातार जांच कर रही हैं। लोग मीटर से छेड़छाड़ करने के साथ ही सीधे कुंडी लगाकर चोरी कर रहे हैं। निगम के सामने कई ऐसे भी केस आते हैं, जिनमें लोग मीटर को बंद कर देते हैं और उनको डायरेक्ट सप्लाई मिलती रहती है।

वर्जन

डिफाल्टर उपभोक्ताओं से बकाया रिकवरी करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। दिसंबर माह में 20 में से 8 करोड़ की रिकवरी की जा चुकी हैं। इसके लिए सब डिवीजन स्तर पर टीम का गठन किया है। जनवरी माह में यह रिकवरी पूरी की जाएगी। बिजली चोरी पकड़ने के लिए भी लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

सुखबीर सिंह, कार्यकारी अभियंता, अंबाला शहर डिविजन।

#

[ad_2]

Source link

#
Rewari News: शीतलहर ने बढ़ाई परेशानी  Latest Haryana News

Rewari News: शीतलहर ने बढ़ाई परेशानी Latest Haryana News

​Dangerous skies: on the crash of an Azerbaijani airliner    Politics & News

​Dangerous skies: on the crash of an Azerbaijani airliner   Politics & News