अंबाला सिटी। राजकीय स्कूलों में गुरुवार 27 फरवरी से हरियाणा बोर्ड की वार्षिक परीक्षा शुरू होंगी। गुरुवार को बारहवीं कक्षा की अंग्रेजी की पहली परीक्षा करवाई जाएगी। यह परीक्षा दोपहर 12:30 से दोपहर 3:30 बजे तक होगी। वहीं, बीते हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड कक्षा की परीक्षा को लेकर शेड्यूल जारी किया था। 28 फरवरी से दसीवं कक्षा की परीक्षा शुरू होनी हैं।
जिले में कुल 57 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें से 27 केंद्र दसवीं और बारहवीं दोनों कक्षाओं के लिए, 24 केंद्र केवल दसवीं व 2 केंद्र केवल बारहवीं कक्षा, 3 केंद्र हरियाणा ओपन स्कूल की परीक्षाओं के लिए व एक परीक्षा केंद्र डीएलएड की परीक्षा के लिए बनाया गया है। बीते मंगलवार को बोर्ड परीक्षा को लेकर नियुक्त केंद्र अधीक्षक को स्टेशनरी बैग सौंपे गए थे। जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि स्कूलों में विद्यार्थियों की अच्छी तैयारी करवाई गई है। इस बार भी स्कूलों की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन किया जाएगा।
27 फरवरी को अंग्रेजी, चार मार्च को भौतिक विज्ञान, इकोनामिक्स, पांच मार्च को कृषि, दर्शन शास्त्र, छह मार्च को फाइन आर्ट, 10 मार्च को इतिहास, जीव विज्ञान, 12 मार्च को राजनीति शास्त्र, 13 मार्च को कंप्यूटर विज्ञान, आईटी, 15 मार्च को रसायन विज्ञान, अकाउंटेंसी, लोक प्रशासन, 18 मार्च को समाज शास्त्र, 19 मार्च को संस्कृति, उर्दू, बॉयो टेक्नोलॉजी, 20 मार्च को गणित, 21 मार्च को गृह विज्ञान, 22 मार्च को मिलिट्री साइंस, नृत्य, मनोविज्ञान, 24 मार्च को भूगोल, 25 मार्च को म्यूजिक, 26 मार्च को हिंदी कोर, हिंदी इलेक्टिव, 27 मार्च को एनएसक्यूएफ रिटेल, ऑटोमोटिव, प्राइवेट सिक्योरिटी, आईटी, हेल्थ केयर, शारीरिक शिक्षा, ब्यूटी एवं वैलनेस, टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी, कृषि, मीडिया और इंटरटेनमैंट व अन्य विषय, 28 मार्च को शारीरिक शिक्षा, 29 मार्च को पंजाबी की परीक्षा होगी।