[ad_1]
अंबाला। छावनी के सदर सहित अन्य बाजार में सड़क किनारे या डिवाइडर के साथ खड़े होने वाले चोपहिया वाहनों पर शिकंजा कसने की तैयारी नगर परिषद ने कर ली है, अब सिर्फ टोह वैन के आने का इंतजार हो रहा है, इसके आते ही बाजार में बड़े स्तर पर अभियान चलाया जाएगा और ऐसे वाहनों को सदर क्षेत्र में निर्मित बहुउद्देशीय पार्किंग तक लाया जाएगा।
इस सुविधा के लिए वाहन संचालक से 350 रुपये का शुल्क भी वसूला जाएगा। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी देवेंद्र नरवाल ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
बरती जाएगी सख्ती : नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी देवेंद्र नरवाल ने बताया कि त्योहार के दिनों में अक्सर बाजार की व्यवस्था खराब हो जाती है, इसका सबसे बड़ा कारण बाजार में बेतरतीब खड़े चोपहिया वाहन हैं जोकि लोगों के आवागमन में बाधा बनते हैं। इस संबंध में पहले बाजार के पदाधिकारियों को भी सचेत किया गया था कि वह अपने वाहनों को बहुउद्देशीय पार्किंग में खड़ा करें तो दूसरों के लिए भी यह मिसाल बन सके।
कुछ दुकानदारों ने उनके आग्रह को मानते हुए अपने वाहनों को बहुउद्देशीय पार्किंग में खड़ा करना शुरू कर दिया है, वहीं कुछ अभी इसका इंतजार कर रहे हैं।
नहीं बिगड़ने देंगे व्यवस्था : अंबाला यातायात पुलिस के प्रभारी जोगिंदर सिंह ने कहा कि त्योहार के दिनों में अंबाला छावनी के बाजार की व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। मुख्य चौराहों सहित बाजार आवागमन वाले स्थानों पर बैरिकेड लगाकर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी ताकि भारी वाहन आदि बाजार में न घुस पाएं, अगर फिर भी कोई वाहन चालक जोर-जबरदस्ती करेगा या नियमों को तोड़ने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link


