Ambala News: बाइक सवार युवक देसी पिस्टल सहित काबू Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला

Updated Mon, 12 Jan 2026 12:04 AM IST


मुलाना में देसी पिस्टल सहित पकड़ा गया आरोपी। प्रवक्ता



मुलाना। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को देसी पिस्टल सहित काबू किया है। आरोपी की पहचान सरावां गांव, जिला यमुनानगर निवासी धीरज उर्फ पट्टू के रूप में हुई है। थाना प्रभारी प्रमोद राणा ने बताया कि 10 जनवरी की रात करीब 9:15 बजे पुलिस टीम धनौरा चौक क्षेत्र में गश्त पर मौजूद थे। इस दौरान सूचना मिली कि धीरज उर्फ पट्टू बाइक पर सवार होकर सरावां से एमएमयू मुलाना की ओर जाएगा, वह युवकों को पिस्टल दिखाकर दहशत फैलाने की फिराक में है। सूचना के बाद पुलिस ने सरदेहड़ी गांव की अनाज मंडी गेट पर नाकाबंदी की, रात को शेरपुर सुलखनी की ओर से बाइक सवार धीरज उर्फ पट्टू जब आया और उसकी तलाशी ली गई तो उसके ट्रैक सूट की जेब से एक देसी पिस्टल बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया और न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है ताकि गहनता से पूछताछ की जा सके।

Trending Videos

[ad_2]

Source link