{“_id”:”675de5de9d4f0794dd0aa1c4″,”slug”:”the-days-of-133-year-old-cantt-railway-station-will-return-ambala-news-c-36-1-amb1001-134382-2024-12-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: बहुरेंगे 133 वर्ष पुराने कैंट रेलवे स्टेशन के दिन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर आरक्षण केंद्र और पार्सल कार्यालय की इमारतें। संवाद
अंबाला। 133 वर्ष पुराने अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन विश्व स्तरीय स्वरूप में नजर आएगा। इसकी तैयारी एक बार फिर रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) ने शुरू कर दी है। आरएलडीए के सलाहकार की टीम ने मंडल कार्यालय में डेरा डाल दिया है और रेलवे स्टेशन पर भी लगातार दौरे किए जा रहे हैं, जिससे कि स्टेशन को नया आकार दिया जा सके। इसे लेकर कुछ योजना भी तैयार की गई है।
Trending Videos
रेलवे स्टेशन का नए सिरे से तैयार करने के लिए रेलवे परिसर में पुरानी इमारतों को तोड़ा जाएगा। इसमें रेलवे कोर्ट, आरक्षण केंद्र, पार्किंग व यूनियन के कार्यालय भी शामिल होंगे। इन सभी इमारतों को जीआरपी थाने के साथ नई इमारत बनाकर शिफ्ट किया जाएगा। वहीं, आवागमन के लिए भी चार रास्ते बनाने का प्रावधान होगा जोकि हाईवे से हटकर होंगे।
मौजूदा समय में रेलवे स्टेशन की तरफ आने वाला रास्ता अंबाला-जगाधरी हाइवे 444-ए और नेशनल हाइवे से जुड़ा हुआ है। इस कारण यहां रोजाना जाम की स्थिति रहती है। यही हालात रेलवे स्टेशन से निकलने वाले रास्ते के भी हैं। यहां हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। लेकिन नए नक्शे में इस समस्या के समाधान को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया है। इस समस्या के समाधान के लिए हाइवे से हटकर चार नए रास्तों का प्रावधान किया जाएगा।
बस अड्डे को जोड़ने के लिए बनेगा पुल
अंबाला कैंट का रेलवे स्टेशन और बस अड्डा आमने-सामने हैं। इसलिए लोग स्टेशन से बस अड्डे की तरफ आवागमन करने के लिए मुख्यद्वार के सामने बनाए गए अस्थाई रास्ते का इस्तेमाल करते हैं। इससे यात्रियों की सुरक्षा को भी खतरा बना रहता है। पहले इस समस्या के समाधान को लेकर भूमिगत रास्ता बनाने का विचार किया गया था लेकिन जलभराव की परेशानी के चलते इस विचार को छोड़ दिया गया। अब स्टेशन को बस अड्डे से जोड़ने के लिए पुल बनाने का प्रावधान किया जाएगा।
वर्जन
नए नक्शे के निर्माण को लेकर आरएलडीए के सलाहकार ने काम शुरु कर दिया है। रेलवे परिसर को आकर्षक बनाया जाएगा। स्टेशन पर आवागमन के रास्ते भी सुविधाजनक होंगे। स्टेशन और बस अड्डे को जोड़ने के लिए पुल का भी प्रावधान किया जाएगा।
नवीन कुमार, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक, अंबाला।
अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर आरक्षण केंद्र और पार्सल कार्यालय की इमारतें। संवाद