Ambala News: बस स्टैंड पर वुमन नर्सिंग होम की मिलेगी सुविधा, डीसी ने जल्द कार्य करने के दिए निर्देश


फोटो- 6,7

बस स्टैंड पर वुमन नर्सिंग होम की मिलेगी सुविधा

डीसी ने जल्द कार्य करने के दिए निर्देश

संवाद न्यूज एजेंसी,

अंबाला सिटी। अंबाला शहर के सुषमा स्वराज बस स्टैंड का सोमवार को उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा यहां पर बनाए जाने वाले वुमन नर्सिंग होम के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि यहां पर अस्थाई तौर पर रोडवेज विभाग द्वारा जो जगह (कमरा) उपलब्ध कराया गया है उसमें इसे स्थापित करने का कार्य करें ताकि महिलाओं को इसका लाभ मिल सके।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द वे वुमन नर्सिंग होम से संबंधित फर्नीचर व अन्य व्यवस्थाएं उपलब्ध कराएं ताकि वुमन नर्सिंग होम क्रियान्वित हो सके और इसका लाभ बस स्टैंड पर आने वाली महिलाओं व अन्य को मिल सके।

मल्टीलेवल पार्किंग को लेकर रोडवेज जीएम से ली जानकारी

इसी के साथ उपायुक्त ने जीएम रोडवेज कार्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जीएम रोडवेज कार्यालय से संबंधित प्रत्येक कक्ष जैसे टिकट बुकिंग ब्रांच, ट्रैफिक ब्रांच, लेखा ब्रांच व अन्य शाखाओं में जाकर जायजा लिया। उन्होंने जीएम रोडवेज अश्विनी कुमार डोगरा से सुषमा स्वराज बस स्टैंड शहर से बसों के संचालन की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी ली। उपायुक्त ने इस दौरान यहां पर प्रस्तावित मल्टीलेवल पार्किंग के बारे में भी जीएम रोडवेज से जानकारी लेते हुए चर्चा की ।

———

वेयर हाउस के निर्माण की ली जानकारी

इससे पहले उपायुक्त ने कृषि विभाग सदन के नजदीक लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए जा रहे ईवीएम व वीवीपैट वेयर हाउस का भी निरीक्षण किया। लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियन्ता राज कुमार ने कार्य की जानकारी दी। वेयर हाउस का 70 प्रतिशत कार्य कर लिया गया है। इस परियोजना के दृष्टिगत कुछ क्षेत्रफल को और बढ़ाया गया है और इसके लिए जो अनुमानित खर्चा होना है। उसके लिए मुख्यालय को पत्राचार भी किया जा रहा है।

.


What do you think?

Rapid Rail: गुरुग्राम में भी जल्द खत्म होगा रैपिड रेल का इंतजार, तीन चरण में पूरा होगा कॉरिडोर

Gurugram News: रंजिशन गोली चलाकर जानलेवा हमला करने के दो आरोपी गिरफ्तार