[ad_1]
बस अड्डे से मिले बैग को मालिक के सुपुर्द करते जीआरपी कर्मचारी। संवाद
अंबाला। रेलवे स्टेशन से गायब हुए बैग को जीआरपी की टीम ने अंबाला कैंट के बस अड्डे से ढूंढ लिया जोकि पूछताछ केंद्र पर लावारिस हाला में पड़ा हुआ था। जीआरपी के मुख्य सिपाही ओमबीर ने बताया कि दो दिन पहले उनके पास एक शिकायत आई कि डेढ़ लाख रुपये का लैपटॉप, प्रिंटर और अन्य जरूरी दस्तावेज वाला बैग कैंट रेलवे स्टेशन से गायब हो गया है।
लैपटाॅप को सर्विलेंस पर लगाया गया तो जानकारी मिली कि लैपटॉप बस अड्डे पर है, जिसे मौके पर जाकर कब्जे में लिया। प्राथमिक जांच में सामने आया कि बैग चोरी करने वाले ने लैपटॉप का लॉक खोलने की काफी कोशिश की थी, जब लॉक नहीं खुला तो वो इसे बस अड्डे पर लावारिस हालात में छोड़कर चला गया जोकि रोडवेज कर्मचारियों ने पूछताछ काउंटर पर रख लिया था।
वहीं, बैग के मालिक राजस्थान निवासी अजीज ने बताया कि वो किसी काम से अंबाला कैंट आया था और उसे वापिस दिल्ली जाना था लेकिन ट्रेन में चढ़ने से पहले ही उसका लैपटॉप वाला बैग गायब हो गया। उसने बताया कि लैपटॉप एक नामी कंपनी का था और उसने लैपटॉप में एक ऐसा सिस्टम डाउनलोड किया था जोकि लैपटॉप की लोकेशन बताने में सक्षम था। जब इसकी जानकारी जीआरपी को दी और उन्होंने लैपटॉप को सर्विेलेंस पर लगाया तो बैग मिल गया। संवाद
[ad_2]
Source link