in

Ambala News: बस अड्डे में यात्री कम, बेसहारा गोवंश ज्यादा Latest Haryana News

Ambala News: बस अड्डे में यात्री कम, बेसहारा गोवंश ज्यादा Latest Haryana News

[ad_1]


अंबाला छावनी बस स्टैंड परिसर में यात्रियों के बीच घूम रहे बेसहारा गोवंश। संवाद

अंबाला। छावनी बस स्टैंड परिसर में अव्यवस्थाओं को आलम है। हालत यह है कि जहां बस यात्री होने चाहिए, वहां पर पशु विचरण करते नजर जाते हैं। इसके अलावा निजी वाहन भी बस अड्डा परिसर के भीतर आ रहे हैं और सवारियों को उतार रहे हैं।

Trending Videos

ऐसे में कई बार बसों को निकलने में भी दिक्कत हो जाता है। बुधवार को भी कुछ ऐसी ही स्थिति दिखाई दी। यहां पर बस अड्डा परिसर में यात्रियों के बैठने के स्थान पर बेसहारा पशु घूम रहे थे। इसके साथ ही अवैध रूप से दोपहिया, तिपहिया और चौपहिया वाहन भी यात्रियों को परिसर में सवारियों को छोड़ने आ रहे थे।

पहले लगाया जा चुका है जुर्माना

बस अड्डा परिसर में बाहरी वाहनों के परिसर में आने पर पूर्व में अभियान चलाकर वाहन चालकों के लिए चालान किए गए। इसके साथ जुर्माना भी लगाया गया। इसके बाद भी चालक मान नहीं रहे हैं। वह अपनी मनमर्जी चलाते हुए परिसर में बेरोकटोक कहीं भी अपने वाहन खड़ा कर रहे हैं। बस स्टैंड पर पसरी इन अव्यवस्थाओं की तरफ कोई भी अधिकारी ध्यान रहीं दे रहा है। जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ये कहना है बसयात्रियों का

स्थानीय निवासी सावित्री ने बताया कि उसे कालका जाना है इसलिए वह काउंटर नंबर 14 पर खड़ी होकर बस की इंतजार कर रही थी। बस स्टैंड परिसर में उनके पास तीन बेसहारा गोवंश घूमते दिखे। गोवंश यात्रियों के पास थे ऐसे में गाय ने किसी यात्री को टक्कर मारकर घायल कर दिया तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। इसी प्रकार रामसेवक ने बताया कि उसे पंजोखरा जाना है। इसलिए वह काउंटर नंबर 18 पर बस का इंतजार कर रहा था। यहां पर लोग वाहनों को लेकर बस स्टैंड में आ रहे और बसों के बगल में खड़ा कर यात्रियों को कार से उतारकर बसाें में चढ़ा रहे हैं जो गलत है। लुधियाना निवासी राम सिंह ने बताया कि उसे घर जाना है। वह पंजाब जाने वाली बस का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान एक निजी बस के चालक ने बस से कुछ सामान निकाला और रिक्शा पर लोड कर भेज दिया। रिक्शा चालक परिसर में बेरोकटोक घूम रहे हैं। जिन्हें रोकने वाला कोई नहीं है।

वर्जन

बस स्टैंड परिसर में अवैध रूप से वाहन लेकर आने वाले वाहन चालकों के समय समय पर चालान किए जाते हैं। बेसहारा गोवंश को भी परिसर में आने से रोका जाता है। इसे भी चैक करवाया जाएगा।

-भीम सिंह, कार्यवाहक संस्थान प्रबंधक, बस स्टैंड, अंबाला छावनी।

अंबाला छावनी बस स्टैंड परिसर में यात्रियों के बीच घूम रहे बेसहारा गोवंश। संवाद

अंबाला छावनी बस स्टैंड परिसर में यात्रियों के बीच घूम रहे बेसहारा गोवंश। संवाद

[ad_2]

Source link

VIDEO : सोनीपत में स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट की बदमाशों से मुठभेड़ Latest Haryana News

VIDEO : सोनीपत में स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट की बदमाशों से मुठभेड़ Latest Haryana News

आ गया Alexa का नया वर्जन, ऑर्डर देते ही बुक कर देगा गाड़ी और टिकट, जरूरी चीजें भी रखेगा याद Today Tech News

आ गया Alexa का नया वर्जन, ऑर्डर देते ही बुक कर देगा गाड़ी और टिकट, जरूरी चीजें भी रखेगा याद Today Tech News