in

Ambala News: बस अड्डा परिसर से गायब हो रहे गमले, दी चेतावनी Latest Haryana News

Ambala News: बस अड्डा परिसर से गायब हो रहे गमले, दी चेतावनी Latest Haryana News

[ad_1]

अंबाला सिटी। सुषमा स्वराज बस अड्डा परिसर में रखे पौधे के गमले गायब हो रहे हैं। इन गमलों को बस स्टैंड के साथ बनाई गई नई पार्किंग में सुंदरीकरण योजना के तहत लगाया जाना था। लेकिन इन्हें अब तक पार्किंग में नहीं रखा गया। इस मामले को लेकर महाप्रबंधक की ओर से बस अड्डा परिसर में दीवारों पर चेतावनी नोटिस चस्पाया गया है।

बस अड्डा परिसर में चस्पाए गए नोटिस में इस बात का जिक्र किया गया है कि फूल पौधों के गमलों तथा अन्य किसी संपत्ति को कोई क्षति पहुंचाता हुआ व गमलों तथा अन्य किसी भी सामान को चोरी करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त विभागीय एवं कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सभी गमलों का कार्यालय में रिकार्ड दर्ज है। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे की नजर में भी हैं।

28 जुलाई को सीएम ने किया था उद्धाटन

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से कार पार्किंग बनाई गई थी। इस पार्किंग में फैंसी लाइट लगाई गई थी। इस कार पार्किंग का उद्घाटन 28 जुलाई को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया था। इसके अलावा पार्किंग के सुंदरीकरण के लिए करीब 500 गमले रखे जाने थे। लेकिन अभी तक इन गमलों को पार्किंग में नहीं रखा गया। बस अड्डा परिसर में गमलों को रखकर इनमें पौधे लगाकर तैयार किए गए थे। तभी से यह पौधे लगे गमले बस अड्डा परिसर में ही रखे हुए हैं जबकि कुछ गमले गायब हो चुके हैं।

अंबाला सिटी बस अड्डे के साथ में बनाई गई पार्किंग और तैयार किए गए सभी गमले रोडवेज को सौंप दिए गए थे। अब गमलों की जिम्मेदारी रोडवेज की है न कि हमारी।

जितेंद्र, एसडीओ, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण

अंबाला सिटी बस स्टैंड परिसर में चस्पाए चेतावनी नोटिस। संवाद

[ad_2]

Source link

Ambala News: पुलिस ने 44 बुजुर्गों को वितरित की खाद्य सामग्री Latest Haryana News

Ambala News: पुलिस ने 44 बुजुर्गों को वितरित की खाद्य सामग्री Latest Haryana News

Hisar News: विज्ञान प्रदर्शनी में जीती अंजली, निशा, संजोली की टीम  Latest Haryana News

Hisar News: विज्ञान प्रदर्शनी में जीती अंजली, निशा, संजोली की टीम Latest Haryana News