[ad_1]
अंबाला। 17.30 करोड़ की लागत से बब्याल में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का काम पूरा हो गया है। जल्द ही इस एसटीपी को नगर परिषद की ओर से जनस्वास्थ्य विभाग के सुुपुर्द किया जाएगा। इसके अलावा लोगों को जानकारी देने के लिए अभियान भी चलाया जाएगा ताकि लोग एसटीपी का कनेक्शन ले सकें। हालांकि मौजूदा समय में यह कार्रवाई आचार संहिता समाप्त होने तक रोकी गई है ताकि कार्य शुरु करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। इस एसटीपी की क्षमता 10 एमएलडी की है।
बब्याल में तैयार किए गए एसटीपी का फायदा 40 हजार के करीब आबादी को होगा। इसमें पांच गांव और सात कॉलोनियां शामिल हैं। विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार बब्याल एसटीपी का फायदा टूंडला गांव, कलरेहड़ी गांव, बाले का नगला, बोह व बब्याल क्षेत्र के लोगों को होगा। इसी प्रकार डिफेंस कॉलोनी का ए,बी,सी और डी सेक्शन, डिफेंस एंक्लेव, सूर्या नगर, कृष्णा नगर, वशिष्ठ नगर, मोती नगर और न्यू दयालबाग के निवासियों को भी इसका फायदा होगा।
मच्छौंडा में भी जल्द मिलेगी सुविधा
अंबाला छावनी के अधीन मच्छौंडा गांव में भी 17.30 करोड़ की लागत से 10 एमएलडी क्षमता वाला सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तैयार किया जा रहा है जोकि आगामी एक या दो माह में पूरा हो जाएगा। इस एसटीपी के तैयार होने से साई का बाग, सुंदर नगर, मच्छौंडा गांव, शाहपुर गांव और चंद्रपुरी के लोगों को काफी फायदा होगा। वहीं 40 करोड़ की लागत से 12 एमएलडी के दो एसटीपी खुड्डा खुर्द और 12 क्रॉस रोड पर तैयार किए जा रहे हैं। खुड्डा खुर्द के एसटीपी से ग्रामीण क्षेत्रों को काफी फायदा होगा जबकि 12 क्राॅस रोड के एसटीपी से छावनी के आधे से ज्यादा क्षेत्रों को लाभ मिलेगा।
अमृत मिशन योजना के तहत शुरू किया गया था काम
अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत) के तहत अंबाला में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने का कार्य पिछले वर्ष शुरु किया गया था ताकि छावनी क्षेत्र को गंदगी मुक्त किया जा सके। इससे शौच आदि की गंदगी को प्लांट के माध्यम से साफ किया जाएगा और गंदगी उठाने की समस्या भी खत्म हो जाएगी। अमृत योजना के तहत 115 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 184 किलोमीटर सीवरेज की पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है जोकि अब अंतिम चरण में है।
अंबाला छावनी क्षेत्र में बनाए जा रहे चार एसटीपी बेहद कारगर साबित होंगे। बब्याल के एसटीपी का कार्य पूरा हो गया है और इसका परीक्षण किया जा रहा है। मच्छौंडा एसटीपी का कार्य भी आगामी एक-दो सप्ताह में पूरा हो जाएगा। सभी एसटीपी तैयार करके जनस्वास्थ्य विभाग के सुपुर्द कर दिए जाएंगे। स्थानीय लोग ऑनलाइन आवेदन या फिर संबंधित कार्यालय जाकर सीवरेज कनेक्शन ले सकेंगे।
रविंद्र कुहाड़, कार्यकारी अधिकारी, नप सदर।
[ad_2]
Source link