[ad_1]
छावनी के लाल कुर्ती बाजार स्थित श्री सनातन धर्म शिव मन्दिर में बप्पा की पूजा करते श्रद्धालु
अंबाला। छावनी के लाल कुर्ती बाजार स्थित श्री सनातन धर्म शिव मन्दिर धर्मशाला में जय श्री गणेश मंडल की ओर से रविवार की शाम को विशाल शोभा यात्रा निकाली। इस शोभायात्रा में बैडबाजे के साथ भगवान गणपति बप्पा के भजनों का गुणगान किया।
इसके अलावा शोभायात्रा में कलाकारों द्वारा सुंदर-सुंदर झांकियां प्रस्तुत की। लाल कुर्ती बाजार में लोगों ने शोभा यात्रा पर फूलों की वर्षा करते गणपति बप्पा मोरया का उद्घोष किया। इस शोभा यात्रा में मुख्य अतिथि समाजसेवी विक्रम बिट्टू मौजूद रहे। प्रधान महेंद्र रेखी ने बताया कि रविवार दोपहर को सबसे पहले श्री सनातन धर्म शिव मंदिर धर्मशाला विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
इसमें श्रद्धालुओं को आलू, छोले, कददू, पूरी , लड्डुओं का प्रसाद ग्रहण करवाया। इस दौरान मुख्य अतिथि साहिल प्रभाकर मौजूद रहे। इसके अलावा शनिवार को भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस भजन संध्या में गायक के राजन द्वारा बप्प के भजनों का गुणगान किया गया। इस दौरान कलाकारों की ओर से झांकियां प्रस्तुत की।
छावनी के कच्चा बाजार स्थित पप्पू पतंग वाला चौक पर अंबाला कैंट के राजा, सबका श्री गणेश जी मित्र मंडल द्वारा गणेश चतुर्थी महोत्सव के में सुबह बप्पा की आरती की गई। इसके बाद बप्पा को लड्डू का भोग लगाया गया। पंडित अजेय नारायण भारद्वाज ने बताया कि रविवार की रात को भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस भजन संध्या में भजन गायक ने बप्पा के भजनों का गुणगान किया। इस अवसर पर कुलभूषण मित्तल, वरुण मित्तल, तरुण मित्तल, प्रमोद गर्ग, जयराज, गौरी शंकर और ओमप्रकाश मौजूद रहे।
छावनी के हिल राेड स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर के पुजारी पंडित प्रवेश उनियाल ने बताया कि सुबह आठ बजे से लेकर नौ बजे तक बप्पा की पूजा की गई और गणेश जी को फल और मोदक का भोग लगाया। इसके बाद शाम पांच बजे से लेकर साढे छह बजे तक पंडित बुद्धि वल्लभ ने भगवान गणेश पुराण में श्रद्धालुओं को कथा सुनाई। इसके बाद शाम को बप्पा की आरती कर मोदक का भोग लगाया।
[ad_2]
Source link