{“_id”:”67b8c993faaaee3b160d3fa6″,”slug”:”salary-of-686-stuck-due-to-lack-of-budget-ambala-news-c-36-1-ame1006-138019-2025-02-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: बजट के अभाव में अटका 686 का वेतन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अंबाला सिटी के सीएमओ कार्यालय में स्थित एनएचएम कार्यालय। संवाद
अंबाला सिटी। नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) का बजट नहीं मिलने से जिला के चिकित्सकों और कर्मचारियों के सामने बड़ा संकट हो गया है। दरअसल, एनएचएम के तहत जिले भर में चिकित्सक, मेडिकल स्टाफ और अन्य कर्मचारियों सहित 686 कर्मचारी कार्यरत हैं। इन कर्मचारियों को जनवरी और फरवरी का वेतन नहीं मिला है।
Trending Videos
वेतन न मिलने से स्टॉफ को अब परेशानियां होने लगी हैं। इसके साथ ही एनएचएम के तहत चलने वाले अन्य कार्यक्रम भी प्रभावित हो रहे हैं। अब वित्तीय वर्ष समाप्त होने को सिर्फ एक माह ही शेष रह गया है। ऐसे में बजट आया तो सबसे पहले कर्मचारियों को भुगतान किया जाएगा। इसके बाद विभाग को लंबित बिलों के भुगतान में जल्दबाजी करनी होगी।
केंद्र और राज्य से मिलता है वेतन
जिला एनएचएम कर्मचारी एसोसिएशन के जिला प्रधान रमनदीप ने बताया कि कर्मचारियों को केंद्र व राज्य सरकार की ओर से वेतन दिया जाता है। केंद्र का वेतन जारी हो चुका है। राज्य की ओर से अभी तक जनवरी का ही वेतन नहीं मिला है। जबकि फरवरी माह भी लगभग समाप्त होने वाला है। उन्होंने कहा कि पहले से ही सरकार ने उनके बाय लाज और डीए लाभ रोकते हुए परेशानी बढ़ाई हुई है। जिले के अधिकतर कर्मचारी 40 वर्ष से अधिक आयु वाले हैं। ऐसे में वे अपनी नौकरी भी नहीं छोड़ सकते हैं।
सालाना बजट 50 से 60 करोड़ के बीच
जिला अंबाला को वर्ष के लिए 60 करोड़ रुपये का बजट मिलता है। इसमें करीब 20 करोड़ सिर्फ वेतन पर ही खर्च होता है। इसके बाद भी निदेशालय की ओर से दिसंबर माह तक आधे से भी कम ही बजट आया है। अब जो बजट आएगा उसे भी 31 मार्च तक खर्च करना होगा।
उधारी में चल रहा विभाग
विभाग अपनी कार्यक्रमों के लिए कराई जानी वाली कार्यशालाओं को उधार पर ही करवा रहा है। जब भी बजट आएगा तो बिलों का भुगतान होगा। बीते दो महीने से यही हालत बनी हुई है। एक सप्ताह तो सरकारी गाड़ियों में तेल डलवाने के लिए भी पैसा नहीं था। जिस कारण सीएमओ की कार इस्तेमाल करनी पड़ी थी। एक माह में विभाग का 70 से 80 हजार रुपए तेल का खर्च आता है।
वर्जन
जिला नेशनल हेल्थ मिशन की ओर से स्टेट को लगभग चार करोड़ रुपये का बजट बनाकर भेजा हुआ है। आगामी दो-चार दिनों में बजट आने की बात कही गई है। इस बजट में वेतन भी शामिल रहेगा।
-डॉ. विपिन भंडारी, नोडल अधिकारी, एनएचएम स्वास्थ्य विभाग, अंबाला।