in

Ambala News: फैंसी लाइटों से रोशन होंगे छावनी के बाजार Latest Haryana News

Ambala News: फैंसी लाइटों से रोशन होंगे छावनी के बाजार Latest Haryana News

[ad_1]


अंबाला छावनी के निकलसन रोड पर नगर परिषद द्वारा लगाई गई फैंसी लाइट्स। फाइल फोटो

अंबाला। छावनी के सभी बाजार फैंसी लाइट की रोशनी से जगमगाएंगे। अंबाला-साहा हाईवे की सुंदरता बढ़ाने के लिए भी फैंसी लाइटें लगाई जाएंगी। नगर परिषद यह कार्य लगभग दो करोड़ की लागत से पूरा करेगा। नगर परिषद ने निविदा लगाकर जल्द काम शुरू करवाने की पूरी तैयारी कर ली है।

Trending Videos

निकलसन रोड और रेलवे रोड की तर्ज पर यह फैंसी लाइटें अन्य सभी प्रमुख बाजारों के डिवाइडरों पर लगाई जाएंगी। बाजारों में लगने वाली लाइटों पर लगभग 1.80 करोड़ रुपये और हाईवे पर श्री गुरु गोबिंद चौक से लेकर टांगरी बांध तक लगभग 24 लाख रुपये की लागत से फैंसी लाइटें लगाई जाएंगी, जिससे किबाहर से आने वाले लोगों को अंबाला छावनी एक खूबसूरत शहर नजर आए।

यहां लगेंगी लाइटें

सदर बाजार के कुछ क्षेत्रों सहित बजाजा बाजार, हलवाई बाजार, हनुमान मार्केट, सब्जी मंडी, सौदागर बाजार में यह लाइटें लगाई जाएंगी। लाइटों के लगाने से पहले बिजली और अन्य काम शुरू कर दिया जाएगा, जिससे कि दुकानदारी प्रभावित न हो और काम भी सुचारू ढंग से हो सके।

16 लाख से लगेंगे तिरंगा लाइटें

बाजारों को खूबसूरत दर्शाने के लिए फैंसी लाइट के खंभों को तिरंगा लाइट से सजाया जाएगा। इस पर लगभग 16 लाख रुपये खर्च होंगे। पहले भी इन तिरंगा लाइटों को खंभों पर लगाया गया था। लेकिन रख-रखाव के अभाव में तिरंगा लाइटें खराब हो गई जोकि रिपेयर नहीं हो पाई क्योंकि रिपेयर का खर्च नई के मुकाबले काफी अधिक था। इसलिए एक बार नई तिरंगा लाइटों को लगाने का प्रावधान किया गया है।

बेंच लगाने की योजना

बाजार आने वाले लोगों की परेशानी को देखते हुए नगर परिषद ने बेंच लगाने की योजना भी तैयार की है, हालांकि अभी यह योजना कागजों तक ही सीमित है। इस योजना के तहत बाजारों में दुकानों के आगे बनाए गए फुटपाथ पर छोटे बेंच स्थापित किए जाएंगे जोकि देखने में भी आकर्षक होंगे। इससे बाजार आने वाले लोगों को बैठने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा और वो बिना किसी परेशानी के नप की ओर से लगाए बेंच पर बैठ सकेंगे।

वर्जन

अंबाला छावनी के बाजारों सहित हाईवे की सुंदरता के लिए फैंसी लाइटें लगाई जाएंगी। इसकी निविदा जारी कर दी गई है। जल्द ही काम भी शुरू करवा दिया जाएगा। इसी प्रकार अंबाला-साहा हाईवे के कुछ हिस्से पर भी फैंसी लाइटें लगाई जाएंगी।

मंदीप सिंह, कार्यकारी अभियंता, नप सदर

[ad_2]

Source link

Ambala News: डोर टू डो कचरा उठान समस्या Latest Haryana News

Ambala News: डोर टू डो कचरा उठान समस्या Latest Haryana News

Jind News: नगर पालिका ने हटवाया अतिक्रमण, सामान जब्त  haryanacircle.com

Jind News: नगर पालिका ने हटवाया अतिक्रमण, सामान जब्त haryanacircle.com