[ad_1]
{“_id”:”688bc0a73dd3cb0756086b00″,”slug”:”a-worker-working-on-a-fishery-farm-died-police-arrested-his-brother-ambala-news-c-36-1-amb1001-147087-2025-08-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: फिसरी फार्म पर काम करने वाले श्रमिक की मौत, पुलिस ने भाई को किया गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नारायणगढ़। भूरेवाला गांव के फिसरी फार्म पर काम करने वाले दिनेश कुमार की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। फिसरी फार्म के मालिक मोहाली निवासी मानवेंद्र सिंह की शिकायत पर पुलिस ने मृतक के भाई मनोज पर मामला दर्ज किया है। मानवेंद्र सिंह ने बताया कि वो मोहाली कोर्ट में वकालत करता है। उसने भूरेवाला गांव में एक फार्म खोला हुआ है, यहां पिछले पांच-छह साल से सिद्धार्थ नगर यूपी निवासी दो भाई दिनेश कुमार वा मनोज कुमार उसके पास काम कर रहे थे। 30 जुलाई रात लगभग 8:30 बजे मनोज का फोन आया कि दिनेश को किसी ने मारकर तालाब में फेंक दिया है। इस सूचना पर वो अपने अन्य सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचा। इस दौरान पुलिस भी पहुंची चुकी थी। वहां पर पहुंचकर जब स्थिति का आकलन किया तो वो संदिग्ध प्रतीत हुई। जब फार्म पर लगे कैमरों की जांच की गई तो इसमें मामला कुछ और ही नजर आया। इसके बाद मनोज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
[ad_2]
Source link


