[ad_1]
अंबाला सिटी। फरवरी से अप्रैल तक शादियों की बहार होने से बाजारों की रौनक बढ़ गई है। कपड़ा हो, गहने या फिर मनियारी मार्केट हर तरफ बाजार सजने लगे हैं। बैंक्वेट व फार्म हाउस में भी बुकिंग हो चुकी है। ठंड होने के बाद भी हिमाचल और अन्य राज्यों के ग्राहक मार्केट में खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं। बाजारों में कपड़े में कलकत्ता की जरदौजी वर्क, जयपुर के सूट लोगो को खूब भा रहे हैं। इसी तरह गहनों में बंगलुरू की टेंपल और अहमदाबाद के एंटीक गहने पसंद किए जा रहे हैं। वहीं, शहर की मनियारी मार्केट में चूड़ा और रेडीमेड कपड़ों की मांग बढ़ गई है।
कपड़ा बाजार में 2.50 लाख तक बिक रहे लहंगे
ठंड होने के बावजूद भी हिमाचल प्रदेश से ग्राहक शहर कपड़ा मार्केट में खरीददारी के लिए पहुंच रहे हैं। फरवरी से शादी का सीजन होने से लहंगे की खूब डिमांड है। हिमाचल प्रदेश के मंडी से पहुंचे योगराज व विशाल ने बताया कि वह लहंगे की खरीदारी के लिए परिवार के सदस्यों के साथ यहां पहुंचे है। वह काफी समय से अंबाला शहर से ही खरीददारी कर रहे हैं। अब शादी का सीजन शुरू हो गया है तो इसके लिए खरीददारी करने आए हैं। सुहाना साड़ी के संचालक सौरभ सचदेवा ने बताया कि मार्केट में शादी का सीजन शुरू होते ही अच्छी रौनक लौट आई है। खरीददारी के लिए अंबाला शहर की कपड़ा मार्केट लोगों की पहली पसंद बन गई है। मार्केट में हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, रोहतक, जींद, पानीपत से ग्राहक पहुंच रहे हैं। मार्केट में कलकत्ता के जरदौजी वर्क, जयपुर के सूट, मुंबई की ड्रेस और सेलेब्रिटी साड़ी पसंद की जा रही है। सबसे ज्यादा लहंगे को लेकर ग्राहक पहुंच रहे हैं। लहंगे 20 हजार से 2.50 लाख तक का बिक रहा है।
सोने के हल्के गहनों को पसंद कर रहे ग्राहक, बाजार में कम इस्तेमाल हो रही नकदी
शहर में एनएन ज्वैलर्स के संचालक नरेश अग्रवाल ने बताया कि फरवरी से शादी का सीजन शुरू होगा। शादी की तैयारियों के लिए लोग गहनों की खरीददारी कर रहे हैं। ग्राहक सोने में बंगलुरू की एंटीक व अहमदाबाद के टेंपल गहनों को पसंद कर रहे हैं। सोना महंगा होने से हल्के वजन के गहने पसंद किए जा रहे हैं। मार्केट में ग्राहक नगद गहने नहीं खरीद रहे, बल्कि पुराना सोना देकर गहनों की खरीददारी कर रहे हैं। ग्राहकों का सोने के गहनों की ओर ज्यादा रुझान है। मार्केट में हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़ से ग्राहक पहुंच रहे हैं। गहनों की बुकिंग भी करवाई जा रही है। इसी तरह डायमंड में रिंग व टॉपस पसंद किए जा रहे हैं।
बैंक्वेट एंड फार्म हाउस की हो चुकी बुकिंग, डेस्टिनेशन वेडिंग का भी असर
दी अंबाला बैंक्वेट एंड फार्म हाउस ऑनर्स एसोसिएशन अंबाला के चेयरमैन कंवलजीत सिंह खन्ना ने बताया कि जनवरी में 24, 25, 30, 31, फरवरी में 4, 5 10, 19, 20, 21, मार्च में 9, 10, 11 और 14 अप्रैल तक शादियों का सीजन रहेगा। शादियों को लेकर बुकिंग हो चुकी है। फरवरी माह में शादियों का ज्यादा जोर रहेगा। उन्होंने बताया कि पहले के मुकाबले अबकी बार शादियों का सीजन फीका भी है। आजकल डेस्टिनेशन वेडिंग का युवाओं में क्रेज है। इस वजह से लोग बाहर जाकर शादी करते हैं। लोग शादी को एक ही जगह 3 से 4 दिन रहकर सभी रीति-रिवाज से कर रहे हैं। इसके लिए 50 से 60 कमरों की मांग की जाती है, लेकिन अंबाला शहर में 8 से 10 कमरे ही बैंक्वेट व फार्म हाउस में मिलते हैं। इसका असर भी कारोबार पर पड़ा है।
चूड़ा और रेडीमेंट गारमेंट की भी मांग
होलसेल जनरल मर्चेंट डीलर्स एसोसिएशन के प्रधान लक्की जुनेजा ने बताया कि शादी का सीजन शुरू होते ही मनियारी का सीजन भी शुरू हो गया है। यह सीजन अप्रैल तक चलेगा। फरवरी से शादियां शुरू हो जाएंगी। मार्केट में हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ से ग्राहक पहुंचते हैं। मार्केट में चूड़ी, खिलौने, चूड़ा और रेडीमेंट गारमेंट की ज्यादा डिमांड है। मार्केट में 400 से ज्यादा दुकान हैं।
शहर के एनएन ज्वैलर्स पर गहनों की खरीददारी करते हुए महिलाएं। संवाद
[ad_2]
Source link




