in

Ambala News: प्रयागराज और तीर्थ यात्रा के लिए बसें रवाना Latest Haryana News

Ambala News: प्रयागराज और तीर्थ यात्रा के लिए बसें रवाना Latest Haryana News

[ad_1]


शहर के नीलकंठ महादेव सेक्टर-7 के पास जैन स्थानक से प्रयागराज के लिए बस रवाना हुई। मंडल

अंबाला सिटी। अर्चक मंडल की ओर से प्रयागराज काशी और अयोध्या की तीर्थ यात्रा के लिए दो बस रवाना हुई। यह बस तीर्थ यात्रियों के जत्थे के साथ नीलकंठ महादेव सेक्टर-7 के पास जैन स्थानक से रवाना हुई।

Trending Videos

यह यात्रा लगभग पांच दिन की होगी। इसमें की तीर्थ यात्रियों को महाकुंभ प्रयागराज में त्रिवेणी स्नान करवाया जाएगा। इसके उपरांत काशी और अयोध्या में दर्शन करवाए जाएंगे। यात्रा का आयोजन अंबाला शहर के अर्चक मंडल की ओर किया गया। मंडल के वरिष्ठ सदस्य व पुरोहित नीलकंठ मन्दिर सेक्टर-7 पंडित भगवती प्रसाद ने बताया कि अर्चक मंडल की कार्यकारी और सदस्यों में प्रयासों से इस यात्रा का आयोजन हो पाया है।

इसमें लगभग 100 से अधिक तीर्थ यात्री इस पांच दिवसीय तीर्थ यात्रा पर निकले और प्रयागराज काशी और अयोध्या में दर्शन कर कर लौटेंगे। अर्चक मंडल के सदस्य पंडित धर्मेंद्र, नंदकिशोर, पंडित खंडूरी आदि कई पुरोहित इस यात्रा में सहभागी बने। यात्रा को विदाई देने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता एवं कार सेवक संदीप सचदेवा और विश्व हिंदू परिषद की ओर से मोहित आहलूवालिया पहुंचे। उन्होंने तीर्थ यात्रियों की बस पर धारण ध्वज लगाकर और धर्म ध्वजा लगाकर स्वस्ति पाठ के उपरांत बसों को अंबाला से विदा किया। संदीप सचदेवा ने अर्चक मंडल के सभी कार्यकारिणी सदस्यों को इस तीर्थ यात्रा के लिए बधाई दी।

उन्होंने बताया कि 144 साल बाद आए महाकुंभ में स्नान करवाने और उसके साथ-साथ तीर्थ यात्रा का यह जो प्रयास अर्चक मंडल की ओर से किया गया है, वह बहुत ही सराहनीय और सनातन को बढ़ावा देने वाला है। ऐसे प्रयास निरंतर होते रहने चाहिए और सनातन धर्म को मजबूत करने और उसकी ध्वज को नहीं ऊंचाइयों पर पहुंचने का प्रयास हर सनातनी हिंदू को करना चाहिए।

[ad_2]

Source link

पंजाब की अनोखी घटना: 50 हजार रुपये गिरे, अगले दिन लॉटरी से मिले 45 हजार; युवक ने बोला- बालाजी ने सुन ली पुकार Chandigarh News Updates

पंजाब की अनोखी घटना: 50 हजार रुपये गिरे, अगले दिन लॉटरी से मिले 45 हजार; युवक ने बोला- बालाजी ने सुन ली पुकार Chandigarh News Updates

Hisar News: शादी के नाम पर 2 लाख  रुपये और जेवरात ठगने की आरोपी महिला गिरफ्तार  Latest Haryana News

Hisar News: शादी के नाम पर 2 लाख रुपये और जेवरात ठगने की आरोपी महिला गिरफ्तार Latest Haryana News