अंबाला। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई तक है। ये जानकारी जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनीषा गागट ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से पुरस्कार के लिए अब आवेदन आमंत्रित किए हैं।
Trending Videos
यह आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं। यह पुरस्कार बहादुरी, खेलकूद, सामाजिक सेवा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, कला एवं संस्कृति और नवाचार के क्षेत्रों में केवल पिछले 2 वर्षों के मध्य प्राप्त राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धियों व असाधारण उपलब्धियों के लिए 5 से 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों को दिए जाते हैं।
कोई भी बच्चा जो भारतीय नागरिक हैं वह भारत में रहता हैं और उसकी आयु 05 वर्ष या उससे अधिक एवं 18 वर्ष या उससे कम है वह आवेदन कर सकता है। यह बाल पुरस्कार प्रतिवर्ष जनवरी माह में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में माननीय राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया जाता है। संवाद