[ad_1]
शमीम अहमद
अंबाला। छावनी में टांगरी बांध स्थित शिवपुरी काॅलोनी में पानी की समस्या के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिवपुरी कालोनी में करीब 150 के करीब घर है। वहीं, कालोनी के लोगों का आरोप है कि पीने का पानी काॅलोनी में समय पर नहीं आता।
कई बार पानी रात के समय देरी से आता है, अब तो कुछ दिनों से ट्यूबवेल में लगी पानी की मोटर खराब है। अधिकारियों को कई बार शिकायत देने के बाद भी ट्यूबवेल की मोटर ठीक नहीं करवाई गई ।
काॅलोनी में देररात आता है पानी
शमीम अहमद ने बताया कि वह पेंटर है, वह 12 साल से इस काॅलोनी में रह रहा है लेकिन आज तक पीने के पानी की समस्या हल नहीं हुई। उन्होंने बताया कि कालोनी में देररात पानी आता है। पानी आने का कोई एक समय नहीं हैं।
मोटर रहती है खराब
मुसलीन ने बताया कि जब भी टांगरी नदी में पानी आता है तो टयूबवेल में भी पानी भर जाता है, जिसके कारण मोटर बार बार खराब हो जाती है। इसके अलावा पानी कभी आधा घंटा तो कभी एक घंटे तक आता है।
खत्म नहीं हो रही पानी की समस्या
बहार आलम ने बताया कि उसका बेकरी का काम है, काॅलोनी में ट्यूबवेल को लगे हुए करीब 15 साल हो गए हैं लेकिन पानी की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। अभी ट्यूबवेल की मोटर खराब है। इस कारण पानी नहीं आ रहा है।
पानी को लेकर झेल रहे दोहरी मार
उसमान खान ने बताया कि हमें पानी को लेकर दोहरी मार झेलनी पड़ती है, एक टांगरी में पानी आता है तो परेशानी का सामना करना पड़ता है और दूसरी ट्यूबवेल की समय पानी नहीं आता
वर्जन
टांगरी नदी में पानी आने के कारण टयूबवेल के पास कीचड़ हो गया था। इसके कारण टयूबवेल की खराब मोटर को ठीक करने में दिक्कत आ रही थी। लेकिन अब मोटर को बदलवा दिया है, कालोनी के लोगों को भरपूर मात्रा में पानी मिलेगा।
जगदीप सिंह विर्क, जेई, जनस्वास्थ्य विभाग, अंबाला छावनी।
[ad_2]
Source link