in

Ambala News: पेड़ों की टहनियां से हादसो का डर, वन विभाग सुस्त Latest Haryana News

Ambala News: पेड़ों की टहनियां से हादसो का डर, वन विभाग सुस्त Latest Haryana News

[ad_1]

#

बराड़ा। नाहरा- डेरा गांव में सड़क किनारे उगी झाड़ियाें से हादसों का डर है। इतना ही नहीं झाड़ियों के कारण रोडवेज चालक ने इस रूट पर बस चलाने से भी मना कर दिया है। यमुनानगर-शाहबाद को आने-जाने वाली रोडवेज की बसें भी बंद हो गई।

Trending Videos

इसके लिए रोडवेज चालकों ने जीएम रोडवेज को पत्र भी लिखा है। वहीं वन विभाग ने भी अभी तक इसको लेकर कोई कार्रवाई नहीं की है। ग्रामीणों ने कहा कि इस सड़क पर कुछ पेड़ सड़क पर टेढ़े हो चुके हैं, जिनके गिरने का हमेशा खतरा रहता है। यदि वह किसी वाहन अथवा राहगीर पर गिर गए तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

अब पूर्व सैनिक सड़क के किनारों पर उगी झाड़ियों और पेड़ों की टहनियों को काटने में जुटे हुए हैं। गांव डेरा सलीमपुर के पूर्व सैनिक दविंदर सिंह, सुरेंदर सिंह, गुरदेव सिंह, विजय सिंह आगे आए और उन्होंने वन विभाग से अनुमति लेकर शनिवार को झाडियां काटी।

वन विभाग के दारोगा सुजान सिंह ने कहा कि यदि कोई शिकायत आती है, तो हम रोड के बीच में आ रही टहनियों को कटवा देते हैं।तूफान आदि से सड़क पर गिरे पेड़ों को तुरंत हटवाया जाता है। यदि फिर भी किसी कोई ऐसी समस्या हो तो वह लिखित में दे सकता है, तुरंत समस्या का समाधान कराया जाएगा।

[ad_2]

Source link

Ambala News: स्वराज एक्सप्रेस से पकड़ा एक करोड़ 15 लाख का सोना, दो संदिग्ध काबू Latest Haryana News

Ambala News: स्वराज एक्सप्रेस से पकड़ा एक करोड़ 15 लाख का सोना, दो संदिग्ध काबू Latest Haryana News

Ambala News: ढोल-नगाड़ों के साथ भगवान श्री गणेश का हुआ भव्य स्वागत Latest Haryana News

Ambala News: ढोल-नगाड़ों के साथ भगवान श्री गणेश का हुआ भव्य स्वागत Latest Haryana News