[ad_1]
अंबाला। लगभग चार माह पहले तोड़ी गई कबाड़ी बाजार की पुलिया को तैयार होने में अभी तीन से चार माह का समय लगेगा। वहीं 12 क्राॅस रोड पर पक्की सराय के नजदीक बन रहे पुलिया को भी एक से दो माह लग जाएंगे। दोनों पुलिया के निर्माण में ढिलाई हो रही है। रुक-रुक कर चल रहे काम से दोनों पुलिया को तैयार होने में पहले ही काफी समय बीत गया है।
इस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि आचार संहिता से पहले हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री व मौजूदा विधायक अनिल विज ने दोनों पुलिया का निरीक्षण करने के बाद नप अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि यहां तेजी से काम किया जाए ताकि कार्य जल्द से जल्द पूरा हो और लोगों को इसकी सुविधा मिल सके। लेकिन हालात देखकर लगता है कि दोनों पुलिया के निर्माण में जो तेजी होनी चाहिए थी वो अभी नहीं है।
कबाड़ी बाजार में हो रही परेशानी
अंबाला छावनी बस अड्डे व रेलवे स्टेशन से बाजार जाने का सबसे सरल व सुगम रास्ता कबाड़ी बाजार है। कबाड़ी बाजार में ही सरकारी कॉलेज बना हुआ है, लेकिन पुलिया के टूटने से स्थानीय लोगों सहित वाहन चालकों को तो परेशानी का सामना करना ही पड़ रहा है, वहीं लोगों की दुकानदारी भी ठप हो गई है जबकि कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों को जान जोखिम में डालकर पुलिया के टूटे हिस्से से आवागमन करना पड़ रहा है। मौजूदा समय में यहां दो मशीनें लगाई गई हैं जोकि काफी धीमी गति से काम कर रही हैं। अभी तक पुलिया के नीचे का बेस ही तैयार नहीं हो पाया है। इसके बाद पानी निकासी के लिए पाइप भी डाले जाने हैं।
पक्की सराय की पुलिया
महाराजा ढाबे से 12 क्राॅस रोड और फिर यहां से सुभाष पार्क की तरफ जाने वाली सड़क का निर्माण चार साल बाद भी अधूरा है। पक्की सराय के पास सड़क आज भी आधी-अधूरी पड़ी हुई है जबकि पूर्व गृहमंत्री ने पिछले दिनों निरीक्षण के दौरान यह कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए थे। वहीं मौजूदा समय में जहां पुलिया का निर्माण किया जाना है, वहां कार्य चल रहा है लेकिन यह भी काफी धीमा है।
कबाड़ी बाजार की पुलिया के निर्माण को लेकर कार्रवाई चल रही है। इसका बेस तैयार किया जा रहा है जिससे पाइप डालने के बाद पुलिया का निर्माण किया जा सके। वहीं पक्की सराय के पास पुलिया का निर्माण भी च ल रहा है। यह काम काफी महत्वपूर्ण है, इसलिए निर्माण में कुछ समय लग रहा है।
मंदीप सिंह, कार्यकारी अभियंता, नप सदर।
[ad_2]
Source link