in

Ambala News: पुरुषों की तुलना में महिला मतदाता अधिक Latest Haryana News

Ambala News: पुरुषों की तुलना में महिला मतदाता अधिक Latest Haryana News

[ad_1]

#

बराड़ा एसडीएम कार्यालय से ईवीएम लेकर पोलिंग बूथ के लिए रवाना होती पोलिंग पार्टी। संवाद

बराड़ा। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव रविवार को होंगे। इसके लिए प्रशासन की ओर से पहले से ही तैयारी की गई थी। शनिवार को पोलिंग पार्टियां ईवीएम लेकर बराड़ा एसडीएम कार्यालय से पोलिंग बूथों के लिए रवाना हुई।

Trending Videos

#

शाम को सभी पार्टियां अपने-अपने पोलिंग बूथों पर पहुंच भी गईं। खास बात है कि बराड़ा में पांचों प्रत्याशियों के बीच में कांटे का मुकाबला है। यहां पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है। ऐसे में महिला सिख मतदाता अगर अत्यधिक मताधिकार का प्रयोग करती दिखीं तो वह परिणाम बदल सकती हैं। बराड़ा वार्ड 4 में कुल मतदाता 10882 हैं जिसमें पुरुष 5005 और महिला मतदाता 5877 हैं। वार्ड 4 में चुनाव के लिए कुल 13 बूथ बनाए गए हैं और पांच उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। जिनमें इनमें पंथक दल झींडा ग्रुप से सुखविंदर सिंह मान, सिख समाज संस्था से सतविंदर पाल बजाज, आजाद राजेंद्र सिंह कोकी, सिख पंथक दल से जसबीर सिंह केसरी और आजाद बलदेव सिंह शेरपुर शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि पांचों उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ कई दिन से चुनावी प्रचार में जुटे हुए थे। जिस प्रकार उम्मीदवारों में चुनाव को लेकर सरगर्मी दिखाई दी। उसके विपरीत मतदाताओं में कोई खास हलचल नहीं दिखाई दी। वहीं, जानकारी के अनुसार काफी सिख वोट बनवाने से भी रह गए हैं और काफी संख्या में सिख विदेशों में हैं।

इसके अलावा कयास लगाए जा रहे हैं कि ठंड के कारण मौसम यदि खराब रहता है तो मतदान में कमी आएगी और जो बूथ बनाए गए हैं वह कई गांवों को मिलाकर बनाए गए हैं, यानि एक गांव के मतदाता को दूसरे गांव में वोट डालने जाना पड़ेगा। इससे भी मतदान में कमी आ सकती है।

[ad_2]

Source link

Haryana: रोहतक में पूर्व सीएम हुड्डा का सरकार पर तंज, 2 लाख नौकरी देने का वादा कर कौशल कर्मियों को हटा रही BJP  Latest Haryana News

Haryana: रोहतक में पूर्व सीएम हुड्डा का सरकार पर तंज, 2 लाख नौकरी देने का वादा कर कौशल कर्मियों को हटा रही BJP Latest Haryana News

सैमसन-सिराज चैंपियंस ट्रॉफी की टीम इंडिया से बाहर:  752 की औसत के बाद भी करुण नायर को जगह नहीं; सिलेक्शन एनालिसिस और पॉसिबल-11 Today Sports News

सैमसन-सिराज चैंपियंस ट्रॉफी की टीम इंडिया से बाहर: 752 की औसत के बाद भी करुण नायर को जगह नहीं; सिलेक्शन एनालिसिस और पॉसिबल-11 Today Sports News