{“_id”:”6761b0ba70a4b157ac0984eb”,”slug”:”police-was-called-after-seeing-a-peepal-tree-being-cut-ambala-news-c-36-1-amb1001-134554-2024-12-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: पीपल का पेड़ कटता देख बुलाई पुलिस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अधोया गांव स्थित पावर हाउस में हरा पीपल का पेड़ काटने वालों की खड़ी ट्राली। संवाद
बराड़ा। अधोया गांव स्थित पावर हाउस प्रांगण में खड़े पीपल के हरे पेड़ को कुछ लोग दिनदहाड़े काट रहे थे। इस दौरान बिल भरने पहुंचे युवक ने जब पेड़ काटने वाले लोगों से पूछताछ की तो वह कोई संतुष्ट जवाब नहीं दे पाए। मामला संदिग्ध लगते ही युवक ने डायल 112 पर फोन कर दिया। इसके बाद पेड़ काटने वाले लोग मौके से फरार हो गए।
Trending Videos
सिरसगढ़ निवासी धर्मेंद्र ने बताया कि वह अधोया पावर हाउस में बिजली बिल भरने पहुंचा था। उसने देखा कि कुछ लोग पावर हाउस परिसर में खड़े पीपल के हरे पेड़ को काट रहे थे। यह देख उसने पेड़ काट रहे लोगों से पूछा तो वो जवाब नहीं दे सके। धर्मेंद्र ने बिजली कर्मियों से भी पूछा तो वो भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद उसने पुलिस की मदद ली।
मौके पर पहुंची पुलिसकर्मियों की टीम ने थाने में जाकर शिकायत देने को कहा। जब पुलिसकर्मी मौके से गए तो पेड़ काटने वाले लोग आ गए और वो अपना ट्रैक्टर लेकर निकल गए। धर्मेंद्र ने यह पूरी कार्रवाई मोबाइल फोन में रिकॉर्ड की और फिर थाने जाकर इसकी शिकायत दी। जब इस बारे में मामले की जांच कर रहे कर्मचारी से संपर्क किया तो उनसे बात नहीं हो सकी।
यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। पावर हाउस की य इमारत एचपीवीएन की है और हमारा यूएचपीवीएन विभाग है। हो सकता है कि पेड़ काटने का मामला एचपीवीएन के संज्ञान में हो।
विशाल सैनी, एसडीओ, उत्तर हरियाणा बिजली निगम, अधोया
मेरे पास शिकायत आई है। इस संबंध में विभाग के जेई अशोक कुमार से इस बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि पेड़ को काटा नहीं गया बल्कि उसकी छंटाई की गई थी, ताकि पेड़ की टहनियां बिजली के तारों से ना टकरा जाएं।