अंबाला सिटी। पीएम श्री और राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए सोमवार को परीक्षा ली गई। परीक्षा में अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर और कुरुक्षेत्र से शिक्षक परीक्षा देने के लिए पहुंचे। अंबाला में बने पांच केंद्रों पर 1717 शिक्षकों ने यह परीक्षा दी। यह परीक्षा दोपहर 2 से 3.30 बजे तक चली। परीक्षा का आयोजन हरियाणा भिवानी बोर्ड की ओर से करवाया गया था।
जानकारी के लिए अंबाला शहर में दो और अंबाला छावनी में पांच केंद्र बनाए गए। इनमें शहर में आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल प्रेम नगर, फारुका खालसा सीनियर सेकेंडरी में दो केंद्र, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बकरा मार्केट, एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एसडी कन्या महाविद्यालय केंद्र शामिल रहे। इस परीक्षा के लिए विभाग की ओर से आवेदन मांगे गए थे। इस बार यह परीक्षा हरियाणा बोर्ड की ओर से करवाई गई। पहले पीएम श्री व राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूलों में परीक्षा के माध्यम से तीन वर्ष के लिए ही शिक्षकों को चुना जाता था, मगर इस वर्ष से यह शिक्षक 10 वर्ष तक स्कूलों में अपनी सेवा दें सकेंगे। इन शिक्षकों में पीआरटी, सीएवंवी, टीजीटी, पीजीटी, हेडमास्टर, प्रधानाचार्य से आवेदन मांगे गए थे।
अंग्रेजी माध्यम से चल रहे पीएम श्री व मॉडल संस्कृति स्कूल
प्रथम चरण में शिक्षा विभाग ने जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल दुराना, रामबाग, बराड़ा के उगाला, साहा, शहजादपुर, नारायणगढ़ स्कूलों को पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बनाया था। इन स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई करवाई जा रही है, जबकि अगले शैक्षणिक सत्र से दूसरे चरण में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बलदेव नगर, घेल कलां, साहा से केसरी, शहजादपुर से पतरहेड़ी, नारायणगढ़ खंड से ज्योली स्कूल शुरू किए जाएंगे। इसी तरह राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल पुलिस लाइन, मोहड़ी-भानोखेड़ी, समलेहड़ी, रामपुर सरसहेड़ी, नारायणगढ़, शहजादपुर, बराड़ा, नन्यौला चल रहे हैं। इन स्कूलों में सामान्य राजकीय स्कूलों से ज्यादा सुविधाएं मिल रही है।
——–
वर्जन
पीएम श्री व राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूलों में नियुक्ति के लिए हरियाणा बोर्ड की ओर से परीक्षा करवाई गई। शहर व छावनी में बनाए गए सात केंद्र पर 1717 शिक्षकों ने परीक्षा दी। यह परीक्षा शांतिपूर्ण आयोजित की गई।
सुरेश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी, अंबाला।