[ad_1]
शहर के राजकीय बहुतकनीकी संस्थान की फोटो।
अंबाला सिटी। शहर के राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में बची सीट पर दाखिले के लिए 13 अगस्त मंगलवार को मेरिट जारी होगी। मेरिट में आए आवेदक 14 अगस्त को संस्थान में व्यक्तिगत रूप से आकर दाखिला ले सकेंगे।
संस्थान में दो ऑनलाइन सीट और एक मैन्युअल काउंसलिंग के बाद भी सीट खाली हैं। अब इन सीट पर दाखिला किया जाना है। तीन वर्षीय डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स में सभी आठ कोर्स में 164 आवेदन आए हैं, जबकि डिप्लोमा इंजीनियरिंग लेटरल एंट्री में 35 आवेदन आए हैं। संस्थान के दाखिला नोडल अधिकारी धर्मवीर सैनी ने बताया कि सोमवार शाम तक दाखिले को लेकर आवेदन लिए गए। मंगलवार को मेरिट सूची जारी की जाएगी।
दाखिले के लिए चाहिए ये दस्तावेज
शहर राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के प्राचार्य डॉ. राजीव सपरा ने बताया कि संस्थान में होने वाली मैन्युअल काउंसलिंग के दिन अभ्यर्थी के पास सभी मूल दस्तावेज, 5200 रुपये फीस लड़कियों व टीएफडब्ल्यू वर्ग के लिए 3700 रुपये व दो फोटो होने चाहिए। काउंसलिंग के दिन अभ्यर्थी को संस्था में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहना अनिवार्य है। अगर कोई अभ्यर्थी अपना रैंक, मेरिट आने पर संस्था में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं मिलेगा तो काउंसलिंग प्रक्रिया को न रोकते हुए मेरिट, रैंक में अगले अभ्यर्थी को सीट का आवंटन कर दिया जाएगी। अगर कोई अभ्यर्थी देर से या अपना रैंक, मेरिट निकल जाने के बाद रिपोर्ट करता है तो ऐसे अभ्यर्थी को उस समय उपलब्ध सीटों पर सीट आवंटन के लिए विचार किया जाएगा।
कल्पना चावला में आज होंगे दाखिले
शहर के कल्पना चावला राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान के दाखिला नोडल अधिकारी डॉ. अश्वनी भारद्वाज ने बताया कि संस्थान में 85 सीट खाली पड़ी हैं। इन सीट के मुकाबले 48 आवेदन आए हैं। सोमवार शाम को मेरिट सूची जारी की जाएगी और 13 अगस्त मंगलवार को सुबह से शाम तक दाखिले किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों के पास दाखिला लेने का मौका है। अभ्यर्थी मेरिट अनुसार सुबह से आकर दाखिला ले सकते हैं।
[ad_2]
Source link