{“_id”:”67a6637043781463e3007eb6″,”slug”:”a-child-stole-goods-worth-lakhs-from-a-party-ambala-news-c-36-1-sknl1017-137224-2025-02-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: पार्टी से बच्चे ने चुराया लाखों का माल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
साहा के रेस्तरां में चल रही रिसेप्शन पार्टी में नकदी व जेवर से भरा चुराते हुए बच्चा सीसीटीवी मे
साहा। साहा के एक रिसोर्ट के चल रही दो भाइयों की रिसेप्शन पार्टी से 14 साल का बच्चा लाखों की नकदी और जेवर से भरा बैग लेकर फरार हो गया। महिला को जब टेबल पर बैग नहीं मिला तो शोर मचाया। कार्यक्रम रोककर सभी बैग की तलाश में जुट गए। सीसीटीवी खंगालने पर चोरी का पता चला। साहा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
Trending Videos
शिकायतकर्ता अंबाला छावनी इंडस्ट्रियल एरिया निवासी दीपक ने बताया कि वह मर्चेंट नेवी में कार्यरत है। उसकी और भाई मनोज शर्मा दोनों की शादी की रिसेप्शन पांच फरवरी को साहा के एक रेस्तरां में थी। परिजन, रिश्तेदार और अन्य लोग आए हुए थे। सारा लेन देन माता मंजू शर्मा कर रही थी। सारी नकदी और शगुन करीब 7/8 लाख रुपये और एक सोने की चेन, कानों के टॉप्स, मोबाइल एक बैग में डाले थे।
शादी में पहले से घूम रहा 14 साल का बच्चा मौका पाते ही एक युवक की मदद से बैग लेकर फरार हो गया। हालांकि सीसीटीवी में दिख रहा है कि बच्चा बैग लेकर पार्किंग में पहुंचा तो पीछे से दूसरा युवक भी आ जाता है। दोनों अंबाला-जगाधरी हाईवे की तरफ चले जाते हैं।