{“_id”:”678bf81a27160c88470a26a8″,”slug”:”unclaimed-bag-causes-commotion-in-parking-lot-ambala-news-c-36-1-amb1001-136212-2025-01-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: पार्किंग में लावारिस बैग से हड़कंप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अंबाला सिटी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के सामान की जांच करते पुलिस कर्मचारी। संवाद
अंबाला। सुबह लगभग साढ़े 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि शहर रेलवे स्टेशन की कार पार्किंग में लावारिस बैग है। सूचना मिलते ही कुछ ही क्षण में बम निरोधक दस्ते की टीम रेलवे स्टेशन पर पहुंची और संदिग्ध बैग वाले क्षेत्र को सील कर दिया। इसके बाद स्निफर डॉग की मदद से बैग को खंगाला और बाद में बुलेट प्रूफ जैकेट के साथ बैग की जांच की गई।
Trending Videos
यह एक मॉकड्रिल थी जोकि एसपी रेलवे के निर्देश पर की गई ताकि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध रहें। यात्रियों में भी सुरक्षा की भावना पैदा हो। इस कड़ी में बम निरोधक दस्ते के साथ जीआरपी व आरपीएफ की टीम भी स्टेशन पर मौजूद रही। टीम ने रेलवे परिसर सहित कार व दोपहिया पार्किंग में वाहनों की जांच की। इसके बाद प्लेटफार्म, शौचालयों और खानपान स्टालों को भी खंगाला गया। लगभग डेढ़ घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान यात्रियों को भी जागरूक किया गया कि अगर उन्हें अपने आसपास कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नजर आता है ता इसकी जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस कर्मचारी को दें ताकि समय रहते हादसे को रोका जा सके।
वर्जन
26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा के विशेष निर्देश दिए गए हैं, जिससे कि रेलवे स्टेशन पर पुख्ता सुरक्षा प्रबंध रहें। यात्रियों की सुरक्षा के लिए औचक चेकिंग अभियान भी चलाए जा रहे हैं। इसमें बम निरोधक दस्ते की मदद भी ली जा रही है।
सुमित कुहाड़, रेलवे एसपी।
अंबाला सिटी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के सामान की जांच करते पुलिस कर्मचारी। संवाद