Ambala News: पानी की नहीं होगी किल्लत, एसी जल्द होंगे दुरुस्त, रेलवे ने तैनात की टीम


अंबाला। रेलवे स्टेशन के निदेशक ने एक संयुक्त टीम का गठन किया है। इसमें सभी विभाग इंजीनियिरंग, इलेक्ट्रक्लि, कैरिज एंड वैगन, सेनेटरी सहित अन्य कर्मचारियों को शामिल किया गया है जो स्टेशन पर पहुंचने वाली ऐसी ट्रेनाें की निगरानी करेंगे। ऐसी ट्रेनों के स्टेशन पर आने से पहले ही टीम तुरंत प्लेटफार्म पर पहुंच जाएगी और समस्या का समाधान करने में जुट जाएगी।

ट्रेन का ठहराव दो से तीन मिनट का होता है। इस दौरान समस्या दुरुस्त हुई तो ठीक, अन्यथा संबंधित कर्मचारी को ट्रेन के साथ ही आगे भेजा जाएगा, ताकि सफर के दौरान वो समस्या का समाधान कर सकें। बुधवार को ऐसी ही एक समस्या ट्रेन नंबर 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस में यात्रियों को झेलनी पड़ी थी, उनका कहना था कि लखनऊ स्टेशन से निकलते ही सभी एसी कोच गर्म हो गए थे। बार-बार शिकायत करने के बाद भी किसी ने सुध नहीं ली। मजबूरन एक दो खिड़कियों के शीशे तोड़ने पड़े, ताकि कोच के अंदर बैठे बुजुर्ग और बच्चों को राहत मिल सके।

गर्मी के दिनों में साफ-सफाई, पानी की कमी और एसी फेल होने की शिकायतें बढ़ जाती हैं। इसलिए संबंधित विभाग के कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसी किसी भी समस्या का तुरंत समाधान करें, अगर जरूरत पड़े तो ट्रेन में सवार होकर खामी दूर करें।

-शिव पाल सिंह, निदेशक, कैंट स्टेशन।

.


What do you think?

कुछ किसान हमेशा नाराज रहते हैं : शिक्षा मंत्री

Kaithal News: अश्लील वीडियो बना यू-ट्यूब पर डालने और डिलीट कराने का झांसा दे 3.71 लाख हड़पे