{“_id”:”67aa4f55e31efdb7e50d6f01″,”slug”:”interacted-with-students-in-discussion-on-examination-ambala-news-c-36-1-sknl1003-137394-2025-02-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: परीक्षा पे चर्चा में किया छात्रों से संवाद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
छावनी के सैन्य क्षेत्र स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक दो में विशेष ऑनलाइन परीक्षा प – फोटो : लापता श्रद्धालु अरुण कुमार
अंबाला। छावनी के सैन्य क्षेत्र स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक दो में विशेष ऑनलाइन परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम हुआ। इस ऑनलाइन कार्यक्रम में कक्षा छठी से लेकर बारहवीं तक के छात्रों ने भाग लिया।
Trending Videos
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों के साथ संवाद करते हुए आगामी परीक्षाओं से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव और प्रेरणा प्रदान की। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को परीक्षा की तैयारियों, समय प्रबंधन, स्वस्थ दिनचर्या और आत्मविश्वास के महत्व के बारे में जागरूक करना था।
प्रधानमंत्री ने छात्रों को बताया कि परीक्षाएं केवल ज्ञान का आंकलन नहीं, बल्कि आत्म-संयम, मेहनत और सकारात्मक सोच का प्रतीक होती हैं। इस कार्यक्रम में समय प्रबंधन नियमित अध्ययन के साथ-साथ आराम और मनोरंजन के लिए भी समय निर्धारित करने पर जोर दिया गया।
परीक्षा के दबाव को चुनौती के रूप में स्वीकार कर, हर परिस्थिति में सकारात्मक रहकर सफलता की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा दी गई। इस दौरान छात्रों ने प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए सुझावों पर ध्यान दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य हरिन्द्र सिंह लाम्बा ने कहा कि यह ऑनलाइन आयोजन न केवल छात्रों में आत्मविश्वास और सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देता है, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में एक नया उत्साह भी संचारित करता है।