{“_id”:”693c6b098c9c42330801a6d9″,”slug”:”wife-fled-with-six-year-old-son-and-rs-55000-cash-named-ambala-news-c-36-1-sknl1017-154547-2025-12-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: पत्नी छह साल के बेटे और 55 हजार रुपये की नकदी लेकर भागी, नामजद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Sat, 13 Dec 2025 12:50 AM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
अंबाला। विवाहिता अपने घर से छह साल के बेटे व 55 हजार रुपये की नकदी लेकर अपने प्रेमी संग भाग गई। विवाहिता के पति का आरोप है कि वह किसी पुलिस कर्मी के साथ भागी है। महेश नगर थाना पुलिस ने विवाहिता विनिता पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी। अंबाला कैंट के प्रीत विहार निवासी संदीप कुमार ने बताया कि उसकी शादी विनिता देवी के साथ हुई थी। पत्नी 2 दिसंबर से बिना किसी को बताए उसकी गैर मौजूदगी में घर से किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ 55 हजार रुपये की राशि व अपने साथ 6 साल के लड़के अभि को लेकर भाग गई। इससे पहले पत्नी अज्ञात व्यक्ति से फोन पर बातें करती थी जिसे वह पुलिस वाला बताती थी। कई बार पूछने पर वह टालमटोल करती रहती थी। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि पत्नी धमकी देती थी कि वह पुलिस वाले के साथ भाग जाएगी व तुझे जान से मरवा दूंगी। आरोपी भी धमकाता था कि अगर तू दोनों के बीच में आएगा तो मैं झूठे केस में फंसवा दूंगा।