{“_id”:”678579f58a2fff1fa606318a”,”slug”:”it-is-difficult-to-breathe-due-to-the-filth-in-patvi-plant-ambala-news-c-36-1-amb1003-135912-2025-01-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: पटवी प्लांट में गंदगी से सांस लेना भी मुश्किल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पटवी प्लांट के बाहर खड़े कूड़ा लाने वाले ट्रक। संवाद
अंबाला सिटी। पटवी गांव के बाहर बना पटवी का प्लांट लोगों के लिए परेशानी साबित हो रहा है। प्लांट की ओर से नियमों की पूरी तरह से अवहेलना हो रही है। इस वजह से खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
Trending Videos
प्लांट से गंदगी की बदबू गांव तक फैल रही है और सड़क से गुजर रहे गंदगी के ट्रक से भी लोगों को परेशानी हो रही है। इस प्लांट में अंबाला और पंचकूला का कूड़ा पहुंचता है।
वहीं, हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय नगर निगम प्रशासन और एजेंसी को नोटिस थमा चुका है। कारण बताओ नोटिस में नियमों की अवहेलना पर जवाब तलब किया गया है।
पटवी गांव के सरपंच मनजीत सिंह ने बताया कि कई बार तो कूड़े के प्लांट से इतनी बदबू आती है कि घर बैठे खाना भी मुश्किल हो जाता है। कूड़े के कारण गांव में मक्खी की भरमार हो रही है। कूड़ा ले जाने के दौरान भी ट्रक गंदगी फैलाते हैं। वहीं, एक ग्रामीण ने बताया कि शाम के समय जब हवा बंद हो जाती है तो ज्यादा बदबू आती है।
निगम ने निजी कंपनी को दिया है काम ः पटवी प्लांट पर काम करने के लिए एक निजी एजेंसी को ठेका दिया है। यहां पर अंबाला ही नहीं बल्कि अब पंचकूला का भी कचरा निस्तारण के लिए आ रहा है। वहीं, कंपनी कर्मचारी बताते हैं कि प्लांट में कचरा निस्तारण प्लांट को पानी के ट्रीटमेंट की व्यवस्था की गई है।
वहीं, बीते माह निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को यहां कोई ट्रीटमेंट का सिस्टम नहीं दिखा। यहां से उस दौरान पानी के सैंपल लिए गए थे। वह भी फेल आए हैं। ऐसे में यह अव्यवस्थाएं मिली तो अब सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नगर निगम प्रशासन और कार्य करने वाली संबंधित एजेंसी पूजा कंसुलेशन को नोटिस थमाया है।
शहर में रोजाना एकत्रित होता है कचरा ः निगम अधिकारियों के अनुसार अंबाला शहर से रोजाना करीब 200 टन कचरा एकत्रित होता है। एजेंसी कर्मचारी घर-घर से कूड़ा एकत्रित करते हैं और उसके बाद कूड़े को डंपिंग प्वाइंट पर एकत्रित कर ट्रक में प्लांट में ले जाता है। रोजाना शहर से आठ से 10 ट्रक प्लांट में पहुंचते हैं। इसी तरह छावनी से भी रोजाना करीब 110 टन कचरा एकत्रित होता है। यहां का कचरा भी प्लांट में निस्तारण के लिए जाता है।
पटवी प्लांट के बाहर खड़े कूड़ा लाने वाले ट्रक। संवाद