in

Ambala News: न्यू हरगोबिंदपुरा कॉलोनी में जलभराव, लोग परेशान Latest Haryana News

[ad_1]

बराड़ा। स्थानीय न्यू हरगोबिंदपुरा कॉलोनी में जलभराव होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही हैं। राधा स्वामी सत्संग घर के सामने से इस कॉलोनी को जाने वाले रास्ते में पानी भरा होने के कारण रास्ता बिल्कुल बंद है।

Trending Videos

कॉलोनी निवासी सचिन राणा, पलविंद्र सिंह, मोहन सिंह, धर्मपाल, प्रवीण कुमार, विशु शर्मा, प्रदीप कुमार, राजबीर सिंह, गुरमीत सिंह, पंकज कुमार ने बताया कि कॉलोनी में कई महीनों से गंदा पानी खड़ा है। इस वजह से कॉलोनी में बसे करीब 20 घरों में रहने वाले लोगों का जीना दूभर हो गया है।

उन्होंने बताया कि साढ़ौरा के गांवों का पानी सिरसगढ़, सींबला होते हुए राधास्वामी सत्संग भवन और एसडीएम कार्यालय के पास से उनकी कॉलोनी में आ रहा है। अब घरों में भी जलभराव हो गया है। इस कारण घरों में सीलन और अन्य समस्याएं हो रही हैं। उन्होंने बताया कि अब पानी गलियों में से तो कम हो गया है लेकिन राधा स्वामी सत्संग भवन की ओर से आने वाले रास्ते पर पानी जमा होने से लोगों का आना जाना बंद हो चुका है।

प्लाॅटों और खेतों में पानी जमा है, जिससे यहां बदबू का माहौल है। इसके अलावा पानी से सांप आदि निकलते रहते हैं, जिससे उन्हें जान का भी खतरा है। गंदे पानी में पनप रहे मच्छर भी उनके लिए जी का जंजाल बने हुए हैं।

उन्होंने बताया कि कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट न होने से शाम होते ही अंधेरा छा जाता है और कई बार सांप पानी से निकलकर गली में आ जाते हैं। इसके अलावा नगर पालिका की तरफ से कूड़ा एकत्र करने वाली गाड़ी भी कई-कई दिन बाद आती है।

उनका कहना है कि उनकी कॉलोनी नगरपालिका के वार्ड-15 के अधीन आती है लेकिन नगर पालिका प्रशासन उनकी समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने नगर पालिका प्रशासन से मांग की है कि कॉलोनी से पानी निकासी का प्रबंध किया जाए और उनका रास्ता खुलवाया जाए। इसके अलावा स्ट्रीट लाइट और सुचारू रूप से कूड़ा उठाया जाए।

[ad_2]

Source link

ओलंपिक पदक विजेता कप्तान हरमनप्रीत पर लगी सबसे बड़ी बोली, 78 लाख रुपये में सूरमा क्लब ने खरीदा Today Sports News

Ambala News: झपटमारों के निशाने पर महिलाएं, हो रही लूट Latest Haryana News