{“_id”:”67afa11d3459e1b7990f8b91″,”slug”:”ambalas-harsh-won-silver-in-national-games-fencing-ambala-news-c-36-1-sknl1017-137643-2025-02-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: नेशनल गेम्स फेंसिंग में अंबाला की हर्ष ने जीता रजत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
उत्तराखंड में चल रही नेशनल गेम्स में हर्ष खटकर ने फेंसिंग में झटका रजत पदक: स्वयं
अंबाला। उत्तराखंड में चल रही 38वीं नेशनल गेम्स फेंसिंग में अंबाला की हर्ष खटकर ने महिला टीम इवेंट में रजत पदक हासिल किया।
Trending Videos
फेंसिंग में अंबाला का इस नेशनल गेम्स का पहला पदक है। अंबाला लौटने पर हर्ष का भव्य स्वागत होगा। फेंसिंग के मुकाबले उत्तराखंड में 9 से 13 फरवरी तक चले थे।
फेंसिंग कोच विकास धानिया ने बताया कि इससे पहले हर्ष ने केरल में 30 दिसंबर से 3 जनवरी तक आयोजित हुई 35वीं सीनियर नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप में रजत पदक झटका।
बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत ही हर्ष खटकर का चयन सीधा चयन उत्तराखंड में होने वाली नेशनल गेम्स के लिए हुआ था। दरअसल, हर्ष पंचकूला हुड्डा में रहती है और पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से बीकॉम एलएलबी कर रही हैं। चार सालों से अंबाला में अपने ताऊ से घर रहकर डीएवी रिवरसाइड स्कूल में चल रही फेंसिंग की अकादमी में प्रशिक्षण ले रही है। इससे पहले ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में हर्ष कांस्य पदक हासिल कर चुकी है।
उत्तराखंड में चल रही 38वीं नेशनल गेम्स में इससे पहले अंबाला के अमन ने पेंटाथलॉन प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल कर इतिहास रचा। इसके अलावा हरियाणा की जिम्नास्टिक टीम ने अपने पहले ही टीम इवेंट में कांस्य पदक हासिल किया। इस टीम में अंबाला के योगेश्वर, साहिल व जतिंद्र और गुरुग्राम से सागर और हिसार से सारांश शामिल थे। इसके अलावा महिला रिद्मिक में हरियाणा की महिला टीम ने सेकेंड रनरअप की ट्रॉफी जीती। इसमें अंबाला की जानवी मल्होत्रा शामिल थी।
यश ने ताइक्वांडो में जीता स्वर्ण पदक : नारायणगढ़। डीएवी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खिलाड़ियों ने चंडीगढ़ में आयोजित ताईक्वांडो प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया।
इस प्रतियोगिता में कक्षा नौवीं के यश ने स्वर्ण पदक, कक्षा दूसरी की नूर चौधरी ने रजत पदक और कक्षा पांचवीं के शुक्ला ने कांस्य पदक लेकर विद्यालय को गाैरवान्वित किया। प्रधानाचार्य डॉक्टर आरपी राठी ने सभी खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों और कोच को बधाई देते हुए राज्य स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। संवाद