in

Ambala News: नेत्रदान के लिए शिक्षण संस्थानों को कर रहे जागरूक Latest Haryana News

Ambala News: नेत्रदान के लिए शिक्षण संस्थानों को कर रहे जागरूक Latest Haryana News

[ad_1]


पंजोखरा साहिब ​​स्थित राजकीय स्कूल में नेत्रदान जागरुकता के लिए किया गया कार्यक्रम।

अंबाला सिटी। पंजोखरा साहिब स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में सक्षम व माधव नेत्र ज्योति सोसाइटी की ओर से 39 वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े का शुभारंभ किया।

Trending Videos

इस मौके पर सीएएमबीए इंचार्ज और पखवाड़ा संयोजक अरविंद जैन और सक्षम हरियाणा के कार्यालय प्रमुख व सक्षम अंबाला सचिव श्रीकृष्ण सैनी ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं और अध्यापिकाओं को नेत्रदान के बारे में जानकारी दी। श्रीकृष्ण सैनी ने छात्रों को वर्तमान परिदृश्य के संदर्भ में नेत्रदान के बढ़ते महत्व के बारे में बताया गया। अरविंद जैन ने छात्र-छात्राओं को नेत्रदान के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ अपने माता-पिता का आदर करने, उनसे एक मित्र की भांति दिनचर्या को सांझा करने की बात कही गई।

उन्होंने इस बारे में बच्चों की हर जिज्ञासा को भी शांत किया और उनके ओर से पूछे गए हर प्रश्न का संतोषजनक उत्तर दिया। इसके बाद अंबाला छावनी स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सक्षम हरियाणा के सह-सचिव वीरेंद्र दुरेजा भी उनसे जुड़ गए। दुरेजा ने नेत्रदान की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। अरविंद जैन ने नेत्रदान और महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित कानूनी पहलुओं पर प्रकाश डाला और छात्र-छात्राओं से किसी भी प्रकार के प्रश्नों का उत्तर देकर उनका ज्ञान बढ़ाया।

उन्होंने नेत्रदान के अतिरिक्त सक्षम के अन्य प्रकल्पों, उद्देश्यों और कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी श्रोताओं को उपलब्ध करवाई। वहीं, सक्षम व माधव नेत्र ज्योति सोसाइटी अंबाला में कई वर्षों से नेत्रदान को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है। यह अभियान सितंबर माह तक चलाया जाएगा।

[ad_2]

Source link

बैडमिंटन : लड़कों के आयुवर्ग-17 में अंबाला खंड-दो प्रथम Latest Haryana News

बैडमिंटन : लड़कों के आयुवर्ग-17 में अंबाला खंड-दो प्रथम Latest Haryana News

Kurukshetra News: बेसहारा गोवंश को रखने के लिए जगह का संकट, प्रशासन नहीं निकाल पा रहा समाधान Latest Haryana News

Kurukshetra News: बेसहारा गोवंश को रखने के लिए जगह का संकट, प्रशासन नहीं निकाल पा रहा समाधान Latest Haryana News