in

Ambala News: निजी स्कूल संचालकों की महाआक्रोश रैली आज Latest Ambala News

[ad_1]

अंबाला सिटी। प्रदेश भर में चल रहे निजी स्कूल संचालकों को आने वाली अधिकतम और उन समस्याओं का हल करने के लिए निसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने कहा कि 10 अगस्त शनिवार को अंबाला शहर नई अनाज मंडी में शिक्षक महाआक्रोश रैली का आयोजन किया जा रहा है।

Trending Videos

इसमें प्रदेश भर से निजी स्कूल संचालक और स्टाफ भागीदारी करेगा, ताकि सरकार तक निजी स्कूलों को आने वाली समस्याएं व परेशानियां की आवाज पहुंचाई जा सकें। डॉ. कुलभूषण शर्मा ने दावा किया कि अंबाला शहर में होने वाली इस रैली में प्रदेश भर से करीब दस हजार निजी स्कूल संचालक और शिक्षक भागीदारी करेंगे।

निसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने कहा कि पिछले 10 सालों में प्रदेश भर के निजी स्कूल संचालकों से बात करने के बाद सामने आया है की करीब 40 प्रॉब्लम से निजी स्कूल संचालक परेशान है। इन परेशानियों को लेकर लगातार सरकार से इन्हें दूर करने की मांग की जाती रही है लेकिन सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया। कुलभूषण शर्मा ने कहा कि शिक्षकों और निजी स्कूल संचालकों को कमजोर समझने की सरकार गलती ना करें। उन्होंने कहा कि हमारे अधिकतर मांगे शिक्षा मंत्री और परिवहन मंत्री से हैं। प्रदेश भर से शिक्षक इस रैली में पहुंच रहे हैं और सरकार ने मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो जो भी रणनीति बनेगी उसके अनुसार आगे संघर्ष किया जाएगा।

ये हैं मांंगें

अपनी समस्याओं की जानकारी देते हुए कुलभूषण शर्मा ने बताया कि प्राइवेट स्कूल लगभग पिछले दस वर्षों से सरकार द्वारा अनुमोदित 134ए के तहत वंचित वर्ग के विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान कर रहे है ओर सरकार कि तरफ सभी स्कूलों कि खरबों रुपए की राशि बकाया हो गई है। उन्होंने कहा कि सरकार गरीब लोगों को रिहायशी प्लाट, बुजुर्गों को तीन रुपए पेंशन दे सकती है तो हरियाणा के भावी भविष्य को निखारने के लिए दिल्ली की तर्ज पर 2700 रुपए प्रतिमाह क्यों नहीं दे सकती। डॉ. कुलभूषण शर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्कूल संचालकों से वादा किया था कि स्कूलों को बिना किसी शर्त एक प्वाइंट अपग्रेड किया जाएगा, लेकिन लंबा समय बीतने के बाद भी वादा पूरा नही किया गया। इसके साथ कई मांगे हैं जिसको लेकर यह रैली निकाली जाएगी।

[ad_2]

Source link

Ambala News: एसएनसीयू में 12 कर्मियों पर नवजातों का जिम्मा Latest Ambala News

India-Bangladesh ties not dependent on Awami League, says BNP Today World News