[ad_1]
अंबाला। नालियों के ऊपर अस्थाई अतिक्रमण गंदगी का कारण बनता जा रहा है। इस कारण सफाई कर्मचारी नालियों की सही तरीके से सफाई नहीं कर पा रहे। यह हालात महेशनगर में गोबिंद नगर जाने वाली सड़क किनारे स्थित दुकानों के बाहर देखे जा सकते हैं। दुकानदारों ने गंदगी व बदबू से बचने के लिए नालियों पर थड़ों का निर्माण कर दिया है लेकिन अब यह थड़े खुद दुकानदारों के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं क्योंकि थड़ाें के नीचे फंसी गंदगी नहीं निकल रही और हल्की बारिश में ही नालियों का पानी सड़क पर भर जाता है।
मामले की जानकारी देते हुए सुशील कुमार, दीपक, सरबजीत, रमेश कुमार आदि ने बताया कि महेशनगर की तरफ से जो रास्ता गोबिंद नगर की तरफ जाता है वो मुख्य सड़क से काफी नीचे है। यहां पानी की निकासी के लिए जो नालियां थीं, उनकी हालात बद से बद्दतर हो चुकी है। अधिकांश जगह दुकानदारों ने थड़े बना लिए हैं। इस कारण नालियां बंद हो गई हैं।
उन्होंने नप प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि जिस प्रकार सदर सहित अन्य रिहायशी क्षेत्रों में सीवरेज पाइप डालकर लोगों को राहत पहुंचाई गई है, उसी आधार पर उनके बाजार के हालात भी सुधारे जाएं।
मामला संज्ञान में आया था तो तुरंत सफाई कर्मचारियों को मौके पर भेजा था। जहां-जहां नाली खुली थी, वहां से तो सफाई हो गई है, लेकिन अधिकांश जगह दुकानदारों ने नाली के ऊपर थड़े बनाए हुए हैं। इसलिए जब तक यह टूटेंगे नहीं, तब तक सही तरीके से सफाई नहीं हो पाएगी।
विनोद बैनीवाल, मुख्य सफाई निरीक्षक, नप सदर।
[ad_2]
Source link