[ad_1]
{“_id”:”690fa44e6db90493b303f3c6″,”slug”:”42-trees-will-be-sacrificed-to-build-the-narayangarh-bus-stand-ambala-news-c-36-1-sknl1003-152719-2025-11-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: नारायणगढ़ बस स्टैंड बनाने को दी जाएगी 42 पेड़ों की कुर्बानी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अंबाला। नारायणगढ़ बस स्टैंड परिसर में लगे पेड़ों की कटाई का काम अगले सप्ताह शुरू हो जाएगा। यह कार्य तीन महीने से लटका हुआ था। नारायणगढ़ बस स्टैंड का नवीनीकरण 10.54 करोड़ रुपये की लागत से किया जाना है। लेकिन बस स्टैंड के पुराने भवन को गिराने और पेड़ो की कटाई न होने के कारण बस अड्डे के नए भवन का काम अटका हुआ है। अंबाला डिपो के भवन लिपिक सुरेंद्र ने बताया कि नारायणगढ़ बस स्टैंड परिसर में 42 पेड़ लगे हुए हैं। इन पेड़ों को हटाने के लिए रोडवेज की और से वन विभाग के साथ करीब चार महीने पहले पत्राचार किया था। इस पत्राचार के बाद अब वन विभाग की टीम ने पेड़ों का करीब 38 हजार रुपये का एस्टीमेट बनाकर रोडवेज अधिकारियों को सौंप दिया है। अब अगले सप्ताह तक वन विभाग की टीम पेड़ों की कटाई शुरू करेगी। उन्होंने बताया कि बस स्टैंड परिसर जो 42 पेड़ लगे हुए है इनमें से कोशिश रहेगी की कुछ पेड़ों को कटने से बचा लिया जाए। इसके अलावा नारायणगढ़ बस अड्डे के पुराने भवन को गिराने के लिए तीन दिन बाद बोली लगाई जाएगी जो भी ज्यादा बोली लगाएगा उसे ठेका दे दिया जाएगा। संवाद
[ad_2]
Source link

