[ad_1]
नागरिक अस्पताल के सामने हाइवे के कट को बंद करते कर्मचारी। संवाद
अंबाला। नागरिक अस्पताल के सामने साहा-अंबाला हाइवे पर कट बंद हो गया है लेकिन इससे पहले एस्कलेटर की सुविधा शुरु नहीं हो पाई है। हालांकि एस्केलेटर का परीक्षण शुरु हो गया है। दो-चार दिन में यह सुविधा मिलने की उम्मीद है। राजमार्ग पर कट बंद होने से अब लोगों को आगे से यूटर्न लेना होगा। वहीं इस जगह पर अब लोहे की रेलिंग लगाई जाएगी और इसमें आवागमन के लिए रास्ता छोड़ा जाएगा लेकिन एस्कलेटर के शुरु होते ही यह सुविधा भी बंद कर दी जाएगी। फिर लोगों को या तो एस्केलेटर से या फिर लंबा चक्कर काटकर अस्पताल आना पड़ेगा। वहीं नागरिक अस्पताल में आवागमन करने वाले वाहन चालकों और आमजन के लिए कैंसर अस्पताल का दूसरा गेट खुला रहेगा।
नागरिक अस्पताल के गेट पर जाम
हाइवे पर कट के बंद होने से साहा की तरफ से अंबाला आने वाले वाहन चालकों को काफी राहत मिलेगी और उन्हें जाम की परेशानी से नहीं जूझना पड़ेगा लेकिन नगर परिषद के पास चौक पर दिक्कत बढ़ जाएगी। दूसरी बढ़ी परेशानी नागरिक अस्पताल के मुख्य गेट पर है जोकि ट्रेफिक कर्मचारियों की तैनाती के बाद भी दुरुस्त नहीं हो पाई। पहले तो ऑटो और ई-रिक्शा चालक यहां खड़े रहते हैं और फिर प्राइवेट व सरकारी बसें सड़क पर रुककर ट्रेफिक जाम का कारण बनती है लेकिन इन पर आजतक ट्रैफिक पुलिस शिकंजा नहीं कस पाई है।
दो करोड़ से लगा एस्केलेटर
अस्पताल आने वाले मरीज और तीमारदार दो करोड़ के एस्केलेटर पर आवागमन करेंगे और इससे सड़क दुर्घटना का अंदेशा भी खत्म हो जाएगा। मौजूदा समय में नागरिक अस्पताल में रोजाना आने वाले मरीजों की संख्या यानी ओपीडी तीन हजार से अधिक है। इसलिए अस्पताल में सुबह से शाम तक लोगों का आवागमन रहता है। ऐसे में एस्केलेटर की सुविधा लोगों के लिए काफी फायदेमंद रहेगी।
एस्केलेटर का परीक्षण शुरु हो गया है। आगामी दो-चार दिन में यह सुविधा आमजन के लिए शुरु कर दी जाएगी। नागरिक अस्पताल के सामने कट को बंद कर दिया है और अब यहां लोहे की जालियां लगाई जाएंगी। इनके बीच आवागमन के लिए एक छोटा रास्ता छोड़ा जाएगा जोकि एस्केलेटर शुरु होते ही बंद कर दिया जाएगा।
आलोक कुमार, साइट इंजीनियर।
[ad_2]
Source link