अंबाला सिटी। कालका चौक के पास से सीआईए-1 की टीम ने विष्णु विहार निवासी घोलू उर्फ निखिल को गिरफ्तार किया। शनिवार कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। सीआईए-1 निरीक्षक हरजिंद्र सिंह ने बताया कि 31 अक्तूबर को उन्हें सूचना मिली थी कि आरोपी मादक पदार्थों की तस्करी का कार्य करता है। सूचना मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया। रिमांड के दौरान आरोपी के जरिये मुख्य नशा तस्कर तक पहुंचा जाएगा।
रास्ता रोककर व्यक्ति से मारपीट करने वाले को भेजा जेल
जलबेड़ा। चौड़मस्तपुर गांव में व्यक्ति का रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने परमजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार कोर्ट में पेश कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस मामले में चौड़मस्तपुर निवासी राजपाल की शिकायत पर नग्गल थाना पुलिस ने 31 अक्तूबर को हमलावर पर मामला दर्ज किया थ