[ad_1]
{“_id”:”68d04954b00cf0ea920cb7e4″,”slug”:”dhaba-operator-attacked-with-sticks-in-drunken-state-ambala-news-c-36-1-sknl1017-150050-2025-09-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: नशे की हालत में ढाबा संचालक पर डंडों से हमला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अंबाला। सिटी के दुर्गा नगर के निकट नशे की हालत में चार युवकों ने ढाबा संचालक पर डंडों से हमला कर दिया। अंबाला सदर थाना पुलिस ने तहरीर देते हुए सिटी के दुर्गा नगर निवासी सुरेश कुमार ने बताया कि बलाना गांव बाईपास के टी-प्वाइंट के सामने किराये पर फौजी ढाबा लिया हुआ है। 19 सितंबर को वह ढाबे पर काम कर रहा था कि 11 बजे रात को बाइक सवार दो युवक आए। आरोपी नशे में धुत्त होकर शराब के गिलास मांगने लगे। जब गिलास देने से इन्कार कर दिया तो दोनों की गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने फोन कर कार सवार दो अन्य दोस्तों को भी मौके पर बुला लिया। तब चारों युवकों ने डंडों से हमला कर चोटिल कर दिया। बेहोश होने के बाद परिजनों की मदद से उपचार के लिए सिटी के नागरिक अस्पताल लाया गया। संवाद
[ad_2]
Source link

