in

Ambala News: नशा मुक्ति केंद्र की निविदा जारी, 45.88 लाख से निर्माण करेगी एजेंसी Latest Haryana News

Ambala News: नशा मुक्ति केंद्र की निविदा जारी, 45.88 लाख से निर्माण करेगी एजेंसी Latest Haryana News

[ad_1]

अंबाला। कैंटोनमेंट बोर्ड जल्द ही तोपखाना परेड के नजदीक नशा मुक्ति केंद्र का निर्माण करवाएगा। नशा मुक्ति केंद्र पर लगभग 45.88 लाख रुपये खर्च होंगे। बोर्ड ने निविदा जारी करके ठेकेदार को कार्य आदेश जारी कर दिए हैं। निविदा के तहत चार ठेकेदारों ने हिस्सा लिया था औ कम रेट पर नियम पूरा करने वाले ठेकेदार को नशा मुक्ति केंद्र के निर्माण का कार्य सौंपा गया है।

रक्षा संपदा विभाग से मिले निर्देश

युवाओं को नशे की लत से हटाने के लिए रक्षा संपदा विभाग ने देश के सभी 62 कैंटोनमेंट बोर्ड को नशा मुक्ति केंद्र बनाने के निर्देश दिए हैं ताकि युवाओं को ठीक करके पुन: समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। इसके लिए बोर्ड ने प्रस्ताव तैयार किया था जोकि बोर्ड बैठक में अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत किया गया

रखा जाएंगे प्रशिक्षित कर्मचारी

नशा मुक्ति केंद्र में प्रशिक्षित कर्मचारियों को रखा जाएगा, इसमें डाक्टर के अलावा नर्सिंग स्टाफ, कुक, चौकीदार और सुरक्षा के लिए कर्मचारी भी तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा मनोचिकित्सक की सेवाएं भी ली जाएंगी, हालांकि यह नशा मुक्ति केंद्र 24 घंटे के लिए सुविधा प्रदान करेगा या फिर दिन के समय ही यहां युवाओं को रखा जाएगा। इसका फैसला नशा मुक्ति केंद्र के तैयार होने के बाद आने वाले मरीजों के आकलन के बाद ही किया जाएगा।

अच्छी पहल, निभाएंगे जिम्मेदारी

कैंटोनमेंट बोर्ड के मनोनीत सदस्य अजय बवेजा ने बताया कि यह एक अच्छी पहल है। समाज की मुख्यधारा सहित परिजनों से विमुख हो चुके युवाओं को नई दशा व दिशा देने के लिए नशा मुक्ति केंद्र काफी कारगर साबित होगा। यहां तैनात प्रशिक्षित स्टाफ युवाओं को ज्ञान के अलावा स्वास्थ्य तंदरुस्त रखने की जानकारी भी प्रदान करेंगे।

नशा मुक्ति केंद्र के निर्माण को लेकर बोर्ड बैठक में फैसला किया गया है। इसके निर्माण का ठेका जारी कर दिया गया है। इस पर लगभग 45.88 लाख रुपये खर्च होंगे। यहां प्रशिक्षित स्टाफ को तैनात किया जाएगा ताकि नशा छुड़ाने की जो प्रक्रिया है, वो नियमानुसार पूरी करवाई जा सके।

– राहुल आनंद शर्मा, सीईओ, कैंटोनमेंट बोर्ड, अंबाला।

[ad_2]

Source link

Ambala News: लेफ्टिनेंट कर्नल के घर चोरी के बाद सेना सतर्क, लगाया पुलिस का पहरा Latest Haryana News

Ambala News: लेफ्टिनेंट कर्नल के घर चोरी के बाद सेना सतर्क, लगाया पुलिस का पहरा Latest Haryana News

Hisar News: रोडवेज बेड़े में शामिल हुईं 12 नई बसें, आज से दिल्ली-चंडीगढ़ रूट पर दौड़ेंगी  Latest Haryana News

Hisar News: रोडवेज बेड़े में शामिल हुईं 12 नई बसें, आज से दिल्ली-चंडीगढ़ रूट पर दौड़ेंगी Latest Haryana News