in

Ambala News: धड़ल्ले से आ रही खनन सामग्री, नौ डंपर पकड़े Latest Haryana News

Ambala News: धड़ल्ले से आ रही खनन सामग्री, नौ डंपर पकड़े Latest Haryana News

[ad_1]


आरटीए द्वारा जब्त किया गया खनन सामग्री से भरा डंपर। विभाग

अंबाला। यमुनानगर और अंबाला के नारायणगढ़ में खनन कार्य धड़ल्ले से चल रहा है। खास बात है कि खनन सामग्री से भरी गाड़ियां एक जिले से दूसरे जिलों में आसानी से जा रही हैं।

Trending Videos

इसका पटाक्षेप शनिवार को अंबाल प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण सचिव (आरटीए) कार्यालय की ऑपरेशन में हुआ। इस विभागीय ऑपरेशन में यमुनानगर से बिना दस्तावेजों के खनन सामग्री लेकर आने वाली नौ गाड़ियों को पकड़ा गया। ऑपरेशन में पकड़े गए वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की गई। वहीं, नियमों की अवहेलना मिलने पर विभाग ने 7.21 लाख रुपये का चालान भी किया है।

दरअसल शनिवार को आरटीए सचिव अपनी टीम के साथ मोहडा के समीप चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान विशेष अभियान में ऐसे वाहनों को चिन्हित किया गया जो मिट्टी या खनन सामग्री लेकर आते हैं। ऐसे में दिनभर में ऐसे नौ डंपर मिले जाे खनन सामग्री जिसमें मिनरल आदि लेकर आ रहे थे। इनसे दस्तावेज पूछे गए तो वह दस्तावेज भी नहीं दिखा सके। इसके साथ ही ओवरलोडिंग भी मिली। ऐसे में सभी डंपरों को जब्त करने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई।

अंतर जिला चल रहा अवैध कारोबार

खनन का कार्य करने वाले लोग इस तरह से काम कर रहे हैं कि उन तक कोई पहुंच ही नहीं पाता है। इसका उदाहरण इसी बात से लगाया जा सकता है कि यमुनानगर से सभी नाकों को पार करती हुईं खनन सामग्री से भरी गाड़ियां अंबाला तक पहुंच गईं। इस बीच मार्ग में किसी ने भी जांच पड़ताल करना उचित नहीं समझा। कुछ ही घंटों की जांच में विभाग ने नौ गाड़ियों को पकड़ा ऐसे में दिनभर में कितनी गाड़ियां पास होती होंगी। इस सवाल इस कार्रवाई के अब उठ खड़े हुए हैं।

ओवरलोडिंग के खेल से राजस्व को चूना

अंबाला के नारायणगढ़ क्षेत्र में भी मिट्टी को लेकर कई दिनों से ओवरलोडिंग की शिकायतें विभाग के पास आ रही हैं। इसी प्रकार खनन सामग्री ले जाने वाले डंपर भी धड़ल्ले से जिले से गुजर रहे हैं। अमूमन खनन सामग्री एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के लिए ई-वे बिल खनन विभाग जारी करता है। इसे ऑनलाइन निकलवाया जाता है। मगर यहां तो किसी प्रकार का ईवे बिल ही नहीं मिला। ऐसे में ओवरलोडिंग कर तो सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचाया जा रहा है साथ ही बिना बिल के खनन सामग्री भेजकर भी सरकारी खजाने का नुकसान किया जा रहा है।

परिवहन मंत्री ने खुद पकड़े थे 18 वाहन

इस सप्ताह परिवहन मंत्री अनिल विज ने भी अंबाला नारायणगढ़ राजमार्ग पर औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान करीब 18 वाहनों के दस्तावेजों में कमी पाई गई थी। इसमें अधिकांश वह वाहन थे जो मिट्टी आदि ले जा रहे थे। वह मिट्टी की ओवरलोडिंग तो कर रहे हैं साथ ही दस्तावेज न बनवाकर भी राजस्व को हानि पहुंचा रहे थे। ऐसे में मंत्री विज ने विभागीय अधिकारियों को सख्त चेकिंग करने के निर्देश दिए थे।

वर्जन

ओवरलोडिंग और अन्य अनियमितताओं को लेकर विभाग ऑपरेशन चला रहा है। इसी के तहत यमुनानगर से खनन सामग्री लाने वाले नौ डंपरों को जब्त किया गया है। इन गाड़ियों के चालक खनन से जुड़े दस्तावेज नहीं दिखा सके। खनन विभाग खनन नियमों के तहत तो हम मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई कर रहे हैं।

-सुशील कुमार, सचिव, आरटीए।

[ad_2]

Source link

Ambala News: चोरों ने चटकाए चार दुकानों के ताले Latest Haryana News

Ambala News: चोरों ने चटकाए चार दुकानों के ताले Latest Haryana News

Ambala News: संपत्ति कर जमा नहीं कराने वाला लड़ सकता  है चुनाव Latest Haryana News

Ambala News: संपत्ति कर जमा नहीं कराने वाला लड़ सकता है चुनाव Latest Haryana News