[ad_1]
अंबाला शहर के सिनेमाघर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ फिल्म देखते कैबिनेट मंत्री। प्रवक्ता
अंबाला। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि द साबरमति रिपोर्ट फिल्म बहुत कुछ कहती है। सबसे पहले तो 1947 में धर्म के आधार पर जो आधा अधूरा बंटवारा हुआ वो आज भी कहीं न कहीं जिन्न बनकर कभी गोधरा में, कभी बांग्लादेश में या कहीं और वो सामने आ रहा है। विज शनिवार को अंबाला शहर के गेलेक्सी सिनेमा हॉल में द साबरमति रिपोर्ट फिल्म देखने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा इस फिल्म में दूसरी बात कही गई कि सच पर झूठ की जितनी भी मर्जी परतें चढ़ा ली जाएं पर एक दिन सच सामने जरूर आता है। तीसरी बात जो सब के सबक के लिए फिल्म में कही कि इस देश के प्रजातंत्र के जो चार प्रहरी हैं, जिनके ऊपर दायित्व है सच को सामने लाने का, उनको अपने-अपने रोल पर पुन: ध्यान देना चाहिए और अपने दायित्व को पूरी तरह से निभाते हुए सच जितनी जल्दी हो सके वो सामने लाने चाहिए। इससे पहले फिल्म देखने के लिए कैबिनेट मंत्री सिनेमा हाल में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शाम को पहुंचे और फिल्म देखने के लिए हॉल की बुकिंग कराई गई थी। मंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ द साबरमति रिपोर्ट फिल्म को पूरा देखा और फिल्म की प्रशंसा की।
गोदारा साबरमती एक्सप्रेस को जलाने पर आधारित है फिल्म
यहां बता दें कि 27 फरवरी 2002 को गोदारा में साबरमती एक्सप्रेस गाड़ी की बोगी नंबर एफ-6 के साथ-साथ जो अन्य बोगियां थी उनमें जो यात्री/श्रद्धालु थे अयोध्या में पूर्ण आहुति यज्ञ से वापिस लौट रहे थे। उन्हें गोदारा स्टेशन पर बोगियों में ही जिंदा जलाने का कार्य किया गया। इस घटना में कई लोगों की मृत्यु हो गई थी। जिसे कि दबाने का प्रयास किया गया और अंत में सच सबके सामने आ गया है जोकि इस पिक्चर में दर्शाया गया है।
[ad_2]
Source link