[ad_1]
अंबाला। दो पुलिस अधिकारियों की खुशी चंद घंटों में ही हवा हो गई, जब उनके अंबाला से नूंह जाने के तबादले की चर्चाएं उठ गईं। इन दोनों अधिकारी मंगलवार को पूर्व गृहमंत्री अनिल विज से मिले थे और विज ने उनका मुंह भी मीठा कराया था। ऐसे में तबादले की चर्चाएं छावनी के पुलिस महकमों से होती हुई आम हो गई। हालांकि बताया जाता है कि शाम तक पुलिस अधिकारियों को विभाग के आला अधिकारियों ने रवानगी से मना कर दिया और उन्हें अपने तैनाती क्षेत्र में काम करने को कहा गया है।
यह मामला चर्चा का विषय तब बन गया जब पूर्व गृहमंत्री अनिल विज के संज्ञान में आया। वह उस समय नगर परिषद में थे। यहीं पर उन्होंने सरकार और पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को फोन कर कारण पूछ लिया। इसके बाद अचानक से पुलिस अधिकारियों की रवानगी रोकने की सूचना आने लगी। इस मामले में जब पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया से बात की तो उन्होंने कहा कि वे मामले को दिखवा रहे हैं।
दरअसल, हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज के प्रयासों से अंबाला पुलिस रेंज के लगभग 300 से ज्यादा पुलिस कर्मचारियों को हरियाणा सरकार ने पदोन्नति देकर सब-इंस्पेक्टर बनाया है। पदोन्नति की खुशी में मंगलवार को पुलिस प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व गृहमंत्री से मुलाकात की, वहीं पूर्व गृहमंत्री ने पुलिस कर्मचारियों को बधाई देते हुए उनका मुंह मीठा कराया।
[ad_2]
Source link