in

Ambala News: दूसरी बारिश से बना तालाब, बाजार और सेक्टर पानी में Latest Haryana News

Ambala News: दूसरी बारिश से बना तालाब, बाजार और सेक्टर पानी में Latest Haryana News

[ad_1]

अंबाला सिटी। दूसरी बारिश से शहर तालाब में तबदील हो गया। इसका सबसे अधिक असर एशिया की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट पर पड़ा। यहां दो से तीन फुट पानी भर गया। कांग्रेस भवन रोड पर तो चार-चार फुट पानी दिखाई दिया। सेक्टरों में भी तालाब में तबदील हो गए और बच्चे सड़क पर तैरते नजर आए।

Trending Videos

जलभराव होने से वाहन खराब हो गए। पानी दुकानों और घरों के भीतर भी चला गया। दुकानों में रखा समान भी खराब हो गया। सुबह सात बजे से ही दुकानदारों अपनी दुकानों पर पहुंचे और सारा सामान ऊपर चढ़ाने में जुट गए। नीची दुकानों वाले दुकानदारों को अधिक नुकसान हुआ।

जलभराव के कारण अधिकतर दुकानें बंद रहीं। दुकानदारों का कहना था कि दुकानों के शटर खोलने पर अंदर पानी भर जाएगा, इसलिए वे अपनी दुकानें बंद करके ही बैठे हैं। इसके साथ ही छोटी सड़कों को भी बंद किया गया। इसके साथ ही सिटी के अन्य क्षेत्र जैसे जैन कॉलेज रोड, सर्कुलर रोड, नदी मोहल्ला, जगाधरी गेट, मानव चौक, सीएमओ कार्यालय, रामबाग, इंको चौक, सेक्टर नौ, सेक्टर 10 और मनमोहन नगर में जलभराव देखने को मिला।

मतभेद बुलाकर करना होगा हल : प्रधान

होलसेल कपड़ा मार्केट प्रधान विशाल बतरा ने कहा कि अधिकारियों से कई बार गुहार लगा चुके हैं लेकिन आपसी मतभेदों के चलते मार्केट के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। मार्केट से जल निकासी के लिए सभी अधिकारियों व मंत्रियों को एक साथ मिलकर कोई स्थायी हल निकालने की जरूरत है।

अंडर ब्रिज से बढ़ी परेशानी : उपप्रधान

होलसेल कपड़ा मार्केट के उपप्रधान मोहन गोयल ने कहा कि जब से रेलवे अंडरब्रिज बना है, तभी से कपड़ा मार्केट में जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है। पहले भी जलभराव होता था, लेकिन पानी को निकलने में इतना समय नहीं लगता था। अंडर ब्रिज के पास नाला था जो अब बंद हो गया है।

मास्टर प्लान की जरूरत : संयोजक

जनजागृति संगठन के संयोजक राम रत्न गर्ग ने कहा कि करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी निगम ने मार्केट के लिए कोई मास्टर प्लान नहीं बनाया है। इसका खामियाजा सैकड़ों दुकानदारों को भुगतना पड़ता है।

त्योहारी सीजन में बारिश की भी मार : दुकानदार

दुकानदारों का कहना है कि पहले से ही पंजाब सीमा बंद होने की मार झेल रहे थे। अब त्योहारों का सीजन है, लेकिन जलभराव से कई दिनों तक ग्राहक नहीं आ पाएंगे। पानी के डर से और अपनी दुकानें भी नहीं खोल सकेंगे। उन पर दोहरी मार पड़ रही है। बीते वर्ष भी बाढ़ के कारण व्यापारियों को करोड़ों का नुकसान हुआ था।

शहर की स्थिति देख मंत्री दें इस्तीफा : डिप्टी मेयर

डिप्टी मेयर राजेश मेहता ने ट्रैक्टर पर सेक्टर 9, मॉडल टाउन, नदी मोहल्ला, कपड़ा मार्केट का दौरा किया था। उन्होंने कहा कि शहर की ऐसी दयनीय हालत बनने पर परिवहन मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। ठेकेदार ने सही तरीके से सफाई का काम नहीं किया है।

लगातार जुटे कर्मचारी : सेनेटरी इंस्पेक्टर

सेनेटरी इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने कहा कि शहर में जो निगम की तरफ से पंप लगाकर पानी निकालने का काम जारी है। दिन रात कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। हमारा प्रयास है कि जल्द ही पानी शहर से निकाल दिया जाएगा, जिस क्षेत्र में जलभराव के कारण अधिक समस्या हैं वहां पर वे खुद जाकर निरीक्षण कर रहें हैं।

बह गए निगम के दावे

दो माह पहले ही निगम के अधिकारियों ने दावा किया था कि शहर में सभी नालों और ड्रेन की सफाई करवाई गई है। अब नगर वासियों को जलभराव की समस्या नहीं होगी लेकिन महज कुछ घंटों की बारिश ने ही निगम के दावों की पोल खोल दी। जबकि जुलाई माह में निगम को नालों व ड्रेन की सफाई करवाने के लिए काफी समय मिल गया था।

वर्जन

ज्यादा बारिश को देखते हुए शहर में निरीक्षण किया जा रहा है, जहां पर भी जलभराव की समस्या है वहां पर पंप चलाए जा रहे हैं। जिससे पानी की निकासी करवाई जाएगी। कर्मचारी भी लगातार पानी निकासी के काम में जुटे हुए हैं।

-अदिति, संयुक्त आयुक्त नगर निगम अंबाला।

[ad_2]

Source link

Ambala News: रैन बसेरे की सुधरेंगी हालत, खर्च होंगे सवा लाख Latest Haryana News

Ambala News: रैन बसेरे की सुधरेंगी हालत, खर्च होंगे सवा लाख Latest Haryana News

हल्की बारिश में शहर में जलभराव : नागपाल Latest Haryana News

हल्की बारिश में शहर में जलभराव : नागपाल Latest Haryana News