in

Ambala News: दिवंगत फुटबाॅल खिलाड़ियों की याद में प्रतियोगिता 27 से Latest Haryana News

Ambala News: दिवंगत फुटबाॅल खिलाड़ियों की याद में प्रतियोगिता 27 से Latest Haryana News

[ad_1]

#

अंबाला छावनी के फोनिक्स क्लब में बैठक के दौरान शामिल पूर्व फुटबॉल ​खिलाड़ी: संवाद

अंबाला। फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए पूर्व फुटबॉल खिलाड़ियों की टीम ने जिम्मा संभाला है। यह सभी खिलाड़ी अपने समय में हरियाणा फुटबॉल टीम का हिस्सा बनकर अंबाला का नाम रोशन किया करते थे।

Trending Videos

इन खिलाड़ियों ने मिलकर फुटबॉल लवर्स वेलफेयर सोसायटी का गठन किया है। इस बैनर के तले वह सबसे पहले दिवंगत फुटबाॅल खिलाड़ियों की याद में 27 फरवरी से 2 मार्च तक फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित करेंगे। यह जानकारी सोसायटी के प्रधान राजेश शर्मा ने छावनी के एक क्लब में आयोजित बैठक में दी।

उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता ग्रामीण स्तर पर फुटबॉल को बढ़ावा देने और अच्छे खिलाड़ियों को तैयार करने की है। उन्होंने सोसाइटी की ओर से 2025 में कराए जाने वाले कामों का ब्योरा प्रस्तुत किया। कहा कि जल्द ही 40 साल से ऊपर के खिलाड़ियों के लिए मास्टर्स फुटबाॅल प्रतियोगिता भी कराई जाएगी। इस अवसर पर वरिष्ठ फुटबाॅल खिलाड़ी सुमेश बग्गा, रोशन धुपड़, राधे श्याम, अशोक शर्मा, मदन यादव, गुरुदत्त, श्याम मनचंदा, आरएन यादव, सुभाष शर्मा, हीरा लाल, अनिल, रवि भंडारी, राजीव शर्मा और मोहित कौशल मौजूद रहे।

कभी अंबाला से बनती थी हरियाणा की टीम : नरेश

सोसायटी के महासचिव नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि उनकी फुटबॉल लवर्स वेलफेयर सोसायटी में करीब 35 पूर्व खिलाड़ी है। यह सभी खिलाड़ी अपने समय में अंबाला की पहचान हुआ करते थे। अपने बेहतरीन खेल की बदौलत पूरे देश में अंबाला का नाम चमकाया। उनके समय में फुटबॉल का अंबाला में इतना क्रेज था कि हरियाणा की टीम में केवल अंबाला यानी उनका ही चयन होता था। सबसे ज्यादा अकेले लालकुर्ती के थे। सभी अपने कामों में व्यस्त हो गए तो युवाओं का उनकी पहचान तक नहीं। इसलिए इस सोसायटी का गठन किया।

#

[ad_2]

Source link

Ambala News: दस आंगनबाड़ियां बनेंगी, 143 होंगी रिपेयर Latest Haryana News

Ambala News: दस आंगनबाड़ियां बनेंगी, 143 होंगी रिपेयर Latest Haryana News

12 लाख तक कोई टैक्स नहीं…फिर ये 4 से 8 पर 5% और 8 से 12 पर 10% टैक्स का क्या चक्कर है? Business News & Hub

12 लाख तक कोई टैक्स नहीं…फिर ये 4 से 8 पर 5% और 8 से 12 पर 10% टैक्स का क्या चक्कर है? Business News & Hub